{“_id”:”679b0fd8a31b43d67e0c2404″,”slug”:”chandigarh-mayor-kuldeep-kumar-gets-interim-bail-from-high-court-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चंडीगढ़ मेयर को राहत: कुलदीप कुमार को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, चंडीगढ़ प्रशासन से छह फरवरी तक मांगा जवाब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पैसे लेकर नाैकरी लगवाने के मामले में चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार को राहत मिल गई है। मेयर चुनाव से पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। इस मामले में हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस दिया है। प्रशासन से छह फरवरी तक जवाब मांगा गया है।
Trending Videos
रामदरबार निवासी एक युवक ने एसएसपी विंडो पर शिकायत दी थी कि मेयर कुलदीप कुमार और उनके साले ने 75 हजार रुपये लेकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
रामदरबार निवासी रवि बिडला ने एसएसपी विंडो पर आम आदमी पार्टी के मेयर कुलदीप कुमार उर्फ टीटा और उनके साले राहुल चनालिया के खिलाफ शिकायत दी थी। रवि ने बताया कि राहुल ने उसे कंट्रैक्ट पर नौकरी लगवाने की एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद आरोपी ने ऑनलाइन 75 हजार रुपये राहुल को ट्रांसफर किए।
मेयर से हुई थी मुलाकात
रवि ने बताया कि नौकरी लगने के लिए उसकी मेयर कुलदीप कुमार से भी मुलाकात हुई थी। रवि ने बताया कि राहुल उसे ड्राइवर की नौकरी लगवाने की बात कर रहा था, लेकिन वह सफाई कर्मचारी की नौकरी लगना चाहता था। पैसे लेने के बाद न तो उसे नौकरी लगवाया गया और न ही रुपये वापस किए गए। उसने लोगों से उधार में पैसे लेकर राहुल को दिए थे। ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए रुपयों के उसके पास स्क्रीन शॉट भी हैं। साथ ही राहुल से वार्तालाप की 15 ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। जिसमें वह नौकरी लगवाने की बात बोल रहा है। राहुल ने यह भी कहा कि फोन पर बात करना सही नहीं है, आज कल विजिलेंस और सीबीआई बहुत एक्टिव है।
मेयर ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं मेयर ने कहा था कि जिसे मेरा साला बताया जा रहा है, उसे तो परिवार ने बहुत पहले अपनी संपत्ति से बेदखल किया हुआ है। हमारे परिवार में से किसी से उसकी बात भी नहीं होती है। मेरा नाम जानबूझ कर उछाला जा रहा है, क्योंकि मेयर चुनाव हैं। ये मेरे खिलाफ एक षड्यंत्र है।
[ad_2]
चंडीगढ़ मेयर को राहत: कुलदीप कुमार को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, चंडीगढ़ प्रशासन से छह फरवरी तक मांगा जवाब