[ad_1]
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर चंडीगढ़ में होने वाली एकता मीटिंग बारे जानकारी देते हुए।
फसलों की MSP की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन 2.0 को एक साल होने वाला है। इसी उपलक्ष्य में आज (12 फरवरी) को खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत होने जा रही है। इसमें 78 दिनों से आमरण अनशन
.
दूसरी तरफ चंडीगढ़ में आज शंभू और खनौरी मोर्चे से एकता प्रस्ताव पर संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से मीटिंग रखी गई है। इसके पीछे कोशिश यही है कि 14 फरवरी को केंद्र सरकार से होने वाली मीटिंग से पहले सारे किसान एक मंच पर आ जाए। लेकिन खनौरी मोर्चे के किसान नेताओं ने इस मीटिंग में शामिल होने से मना कर दिया है। उन्होंने किसान महापंचायत का हवाला दिया है। हालांकि शंभू मोर्चे के नेता मीटिंग में शामिल होंगे।
केंद्र की मीटिंग से पहले सारी चीजों की स्टडी
किसान नेता केंद्र सरकार से चंडीगढ़ में होने वाली मीटिंग में सारे तथ्य जुटा रहे हैं। डल्लेवाल ने किसान नेताओं को साफ कर दिया है कि वह मीटिंग से पहले सारी चीजों की स्टडी कर ले। ताकि मीटिंग के दौरान किसी भी तरह की चूक न आए। वहीं किसान नेता दावा कर रह रहे हैं कि 50 हजार से अधिक किसान आज महापंचायत में शामिल होंगे। मीटिंग में शामिल होने के लिए डल्लेवाल कई बार लोगों को न्योता दे चुके हैं।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज महापंचायत से जनता के नाम देंगे संदेश।
शंभू मोर्चे पर आज प्रकाश पर्व मनाया जाएगा
शंभू मोर्चे पर भी 13 फरवरी को होने वाली महापंचायत की तैयारियों में किसान जुटे हुए हैं। आज मोर्चे पर श्री गुरु रविदास का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। किसान सरवन सिंह पंधेर की अगुवाई में आज किसान नेता पहले चंडीगढ़ में एकता मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इसके बाद किसान खनौरी भी जाएंगे।
हालांकि इससे पहले 11 फरवरी को किसान फिरोजपुर में एसएसपी दफ्तर के घेराव में भी शामिल हुए । किसानों का आरोप है कि 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे दौरान हुई सुरक्षा चूक मामले में किसानों पर केस दर्ज किया गया है। जो कि बिल्कुल गलत है।
![फिरोजपुर एसएसपी दफ्तर के बाहर जुटे किसान।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/ezgif-8982f9cbb30526_1739320324.gif)
फिरोजपुर एसएसपी दफ्तर के बाहर जुटे किसान।
तीन प्वाइंटों में किसानों की आगे की स्ट्रेटजी
1. आज चंडीगढ़ में संघर्ष को लेकर एसकेएम से एकता मीटिंग और खनौरी पर किसान महापंचायत होगी
2. 14 तारीख को केंद्र सरकार से चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में किसानों की मीटिंग होगी।
3. केंद्र सरकार स वार्ता आगे नहीं बढ़ती है या वार्ता विफल रहती है तो किसान 25 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे।
[ad_2]
चंडीगढ़ में SKM की एकता प्रस्ताव मीटिंग आज: खनौरी मोर्चे के नेता नहीं होंगे शामिल, डल्लेवाल महापंचायत से देंगे संदेश – Punjab News