in

चंडीगढ़ में LPG पाइपलाइन में लीकेज से लगी आग: मची अफरा-तफरी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा, कारणों की जांच में जुटी टीम – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में LPG पाइपलाइन में लीकेज से लगी आग:  मची अफरा-तफरी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा, कारणों की जांच में जुटी टीम – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सेक्टर-37 के लाइट प्वाइंट के पास LPG पाइपलाइन में लगी आग। 

#

चंडीगढ़ में शनिवार रात शहर में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया। जब सेक्टर-36 और सेक्टर-37 के लाइट प्वाइंट के पास जमीन के नीचे से गुजर रही एलपीजी (LPG) पाइपलाइन में लीकेज के बाद भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों और गैस की बदबू से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई

.

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। थाना सेक्टर-36 की पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी और लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा गया।

प्रशासन की ओर से एम्बुलेंस, दमकलकर्मी, थाना प्रभारी और अन्य टीम मौके पर तैनात कर दिए गए हैं। हालांकि अभी तक किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

#

सेक्टर-37 के लाइट प्वाइंट के पास LPG पाइपलाइन में लगी आग।

लोगों को आई गैस की तेज बदबू

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले इलाके में गैस की तेज बदबू महसूस की गई थी। कुछ ही पलों में आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई देने लगीं। लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल प्रशासन की ओर से विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाकर लीकेज के कारणों की जांच की जा रही है।

साथ ही पूरे क्षेत्र की गैस पाइपलाइन की सुरक्षा जांच कराने की योजना बनाई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सतर्क रहें। स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और राहत व बचाव कार्य तेजी से जारी है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में LPG पाइपलाइन में लीकेज से लगी आग: मची अफरा-तफरी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा, कारणों की जांच में जुटी टीम – Chandigarh News

आप की अदालत : “यह ऑपरेशनल ब्रेक है, जैसे TV विज्ञापन ब्रेक होता है”, सुधांशु त्रिवेदी Politics & News

आप की अदालत : “यह ऑपरेशनल ब्रेक है, जैसे TV विज्ञापन ब्रेक होता है”, सुधांशु त्रिवेदी Politics & News

आप की अदालत: सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को क्यों कहा ‘तीस मार खां’ Politics & News

आप की अदालत: सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को क्यों कहा ‘तीस मार खां’ Politics & News