in

चंडीगढ़ में IPL पर सट्टा लगवाने वाले 4 गिरफ्तार: किराए की कोठी में चल रहा था रैकेट, 43 मोबाइल, 6 लैपटॉप बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में IPL पर सट्टा लगवाने वाले 4 गिरफ्तार:  किराए की कोठी में चल रहा था रैकेट, 43 मोबाइल, 6 लैपटॉप बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाने वाले पैन इंडिया बेटिंग रैकेट 4 आरोपी गिरफ्तार।

चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सेल ने आईपीएल मैचों पर बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी चलाने वाले एक गिरोह पैन इंडिया बेटिंग रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह पूरा सट्टा रैकेट सेक्टर-33 स्थित एक किराए की कोठी से चलाया जा रहा था।

.

पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए गए 43 मोबाइल, 6 लैपटॉप, 2 टैबलेट, 1 एलईडी स्क्रीन, 2 वाई-फाई राउटर और एक पोर्टेबल गैंबलिंग बॉक्स समेत अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी आईपीएल के पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। हर दिन लाखों रुपए के लेन-देन की बात सामने आई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंडीगढ़ सेक्टर-33 के रहने वाले हरदीप सिंह उर्फ जॉली (10वीं पास), संतोष (सेकेंड क्लास पास), भुवन (सेकेंड क्लास पास) और सेक्टर-20 निवासी दीपक उर्फ दीपू पेप्सी (ग्रेजुएट पास) के रूप में हुई है। आरोपियों को डीएसपी विकास श्योकंद और इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों से बरामद सामान।

आरोपियों का दुबई तक लिंक

एसपी ऑपरेशंस गीतांजलि खंडेलवाल ने बताया कि आरोपियों के लिंक दुबई तक हैं। अब पुलिस दुबई लिंक की जांच कर रही है। जिस समय आरोपियों को पकड़ा गया, उस समय वे ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे।

रेड के दौरान एक आरोपी विष्णु फरार हो गया, जिसका मोबाइल पुलिस के पास है और उसकी जांच की जा रही है। सभी सट्टे कैश के माध्यम से ऑफलाइन तरीके से होते थे। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इनका कुछ नेटवर्क दुबई से भी ऑपरेट हो रहा था, जहां सट्टा वैध है। पूरे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की जांच की जा रही है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी एक किराए की कोठी से यह सट्टा रैकेट चला रहे थे। उन्होंने बुकियों का एक नेटवर्क तैयार कर रखा था, जो अलग-अलग जगहों पर बैठे होते थे। इनके पास आईपीएल मैचों की लाइव टेलीकास्ट तक पहले पहुंच होती थी, जिससे ये बॉल दर बॉल सट्टे के ऑप्शन देते थे।

[ad_2]
चंडीगढ़ में IPL पर सट्टा लगवाने वाले 4 गिरफ्तार: किराए की कोठी में चल रहा था रैकेट, 43 मोबाइल, 6 लैपटॉप बरामद – Chandigarh News

रूस ने यूक्रेन को दिया बहुत बड़ा झटका, सीमा से सटे 4 गांवों पर किया कब्जा Today World News

रूस ने यूक्रेन को दिया बहुत बड़ा झटका, सीमा से सटे 4 गांवों पर किया कब्जा Today World News

फ्रेंच ओपन- वर्ल्ड नंबर-1 सिनर का विजयी आगाज:  पहले राउंड में सीधे सेटों में जीते, अल्काराज भी दूसरे दौर में पहुंचे Today Sports News

फ्रेंच ओपन- वर्ल्ड नंबर-1 सिनर का विजयी आगाज: पहले राउंड में सीधे सेटों में जीते, अल्काराज भी दूसरे दौर में पहुंचे Today Sports News