[ad_1]
चंडीगढ़ में सीटीयू की टक्कर से युवक की मौत।
चंडीगढ़ के राम दरबार बस स्टैंड के पास CTU बस ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत GMCH-32 अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 36 वर्षीय विकास, निवासी ईडब्ल्यूएस फ्ल
.
पुलिस के अनुसार मृतक विकास सेक्टर-46 के सरकारी कॉलेज में सेकेंड ईयर का छात्र था। उसके दोस्त प्रिंस उपाध्याय ने बताया कि वह और विकास दोनों सेक्टर-46 से राम दरबार के लिए बस में सवार हुए थे। जैसे ही वे राम दरबार स्टॉप पर उतरे, विकास अपने घर की ओर जाने लगा, तभी बस चालक ने बस चलाते हुए विकास को अपनी चपेट में ले लिया।
टक्कर के बाद चालक नहीं रुका
बस चालक विकास को टक्कर मारने के बाद वहां नहीं रुका, जबकि सड़क पर खड़े लोग चिल्ला रहे थे कि बस के नीचे युवक आ गया है, लेकिन बस चालक फिर भी नहीं रुका और वहां से बस लेकर फरार हो गया। इसके बाद लोग बस के पीछे कुछ दूरी तक दौड़े, लेकिन बस काफी दूर निकल चुकी थी।
पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही जीप टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल विकास को अस्पताल ले गई, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
[ad_2]
चंडीगढ़ में CTU बस की टक्कर से युवक की मौत: स्टॉप पर उतर घर जा रहा था, सेकेंड ईयर कर रहा था पढ़ाई, चालक मौके से फरार – Chandigarh News
