in

चंडीगढ़ में CM सैनी ने नवनियुक्त BDPO को सौंपे नियुक्ति-पत्र: बोले- बिना पर्ची-खर्ची के हुआ सिलेक्शन, लोग बड़ी उम्मीद के साथ आपके पास आएंगे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में CM सैनी ने नवनियुक्त BDPO को सौंपे नियुक्ति-पत्र:  बोले- बिना पर्ची-खर्ची के हुआ सिलेक्शन, लोग बड़ी उम्मीद के साथ आपके पास आएंगे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में आज सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के नवनियुक्त खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को सीएम आवास (संत कबीर कुटीर) में नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर सीएम सैनी ने कहा कि बिना पर्ची-खर्ची की नीति के तहत चयनित इन अधिकारियों से विकास कार्यों में ई

.

हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 113 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, जिनमें से 34 अभ्यर्थियों को बीडीपीओ के पद पर नियुक्त किया गया है। कोर्ट केस की वजह से इन नियुक्तियों में देरी हुई थी, जिसका निपटारा होने के बाद आज नियुक्ति पत्र दिए गए।

कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार, एडवोकेट जनरल परमिंदर चौहान और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सीएम- बिना पर्ची, बिना खर्ची के सिलेक्शन हुआ सीएम ने नवनियुक्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना पर्ची, बिना खर्ची की सोच के साथ सरकार काम कर रही और आपका सिलेक्शन हुआ है, ऐसे में ईमानदारी के साथ सरकार की विकास की नीतियों को धरातल पर उतारे।

पहले के समय में सिस्टम ऐसा था कि जो टॉप पर आता था वो नीचे चला जाता था, अब वैसा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की विकसित भारत की सोच के साथ सरकार काम कर रही है। 2047 में बनने वाले विकसित भारत की पटकथा को लिखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

नव चयनित बीडीपीओ को कहा कि सरकार का विजन है ट्रांसपेरेंसी से काम करना, आप सरकार का चेहरा है, इसलिए विकास के लिए जनता को समर्पित होकर कार्य करें।

लोग बड़ी उम्मीद के साथ आपके पास आएंगे सीएम आवास पर सीएम सैनी कहा कि यहां सुनवाई के लिए वो हमेशा तैयार है, यहां आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई होती है। नवचयनित बीडीपीओ को कहा कि आपके पास कोई भी व्यक्ति आए तो उसे न्याय दीजिए, उसकी समस्या का हल करें, क्योंकि लोग बड़ी उम्मीद के साथ आपके पास आएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने में इन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सीएम ने जोर देकर कहा कि पिछले दस वर्षों में देश में बड़ा बदलाव आया है और इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करना जरूरी है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में CM सैनी ने नवनियुक्त BDPO को सौंपे नियुक्ति-पत्र: बोले- बिना पर्ची-खर्ची के हुआ सिलेक्शन, लोग बड़ी उम्मीद के साथ आपके पास आएंगे – Chandigarh News

सूखा गला तो बिलबिलाया पाकिस्तान, भारत को लेटर लिखा-‘सिंधु जल संधि पर विचार कीजिए’ Today World News

सूखा गला तो बिलबिलाया पाकिस्तान, भारत को लेटर लिखा-‘सिंधु जल संधि पर विचार कीजिए’ Today World News

CSK to have services of most of overseas players for last two IPL matches Today Sports News

CSK to have services of most of overseas players for last two IPL matches Today Sports News