in

चंडीगढ़ में 4 मई को NEET-UG का एग्जाम: ​​​​​​​​​​​​​​डीसी की अधिकारियों संग बैठक, 4500 छात्र 11 केंद्रों में देंगे एग्जाम, CCTV से होगी निगरानी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 4 मई को NEET-UG का एग्जाम:  ​​​​​​​​​​​​​​डीसी की अधिकारियों संग बैठक, 4500 छात्र 11 केंद्रों में देंगे एग्जाम, CCTV से होगी निगरानी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ डीसी निंशात कुमार मीटिंग लेते हुए।

#

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2025 के सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर न‍िशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की अहम बैठक हुई। यह परीक्षा आगामी 4 मई को चंडीगढ़ के 11 परीक्ष

.

केंद्रीय कंट्रोल रूम से मॉनिटर डीसी निशांत कुमार ने कहा कि बैठक में परीक्षा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी विभागों को सख्ती से NTA और शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे पूरे परीक्षा क्षेत्र की रियल-टाइम निगरानी की जा सकेगी।

इसके लाइव फीड को डीसी कार्यालय स्थित केंद्रीय कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा।

केंद्र के आसपास होगी पुलिस तैनात चंडीगढ़ पुलिस को केंद्रों के आसपास ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बायोमेट्रिक उपस्थिति, तलाशी की कड़ी प्रक्रिया और नकल रोकने के उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा।

डीसी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता और आपस में तालमेल के साथ काम करें, ताकि अगर कोई परेशानी आए तो तुरंत उसका हल निकाला जा सके। उन्होंने अभिभावकों और छात्रों से भी सहयोग की अपील की और कहा कि प्रशासन की पूरी कोशिश है कि सभी को एक शांत और निष्पक्ष माहौल में परीक्षा देने का मौका मिले।

ये अधिकारी हुए मीटिंग में शामिल बैठक में डीसी निशांत कुमार, सभी एसडीएम, डीएसपी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के निदेशक सहित परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

[ad_2]
चंडीगढ़ में 4 मई को NEET-UG का एग्जाम: ​​​​​​​​​​​​​​डीसी की अधिकारियों संग बैठक, 4500 छात्र 11 केंद्रों में देंगे एग्जाम, CCTV से होगी निगरानी – Chandigarh News

बैंगलोर की पिच में गड़बड़ी? RCB की हार के बाद किस पर उखड़ गए कार्तिक Today Sports News

बैंगलोर की पिच में गड़बड़ी? RCB की हार के बाद किस पर उखड़ गए कार्तिक Today Sports News

WHO pandemic agreement talks face deadline crunch Today World News

WHO pandemic agreement talks face deadline crunch Today World News