in

चंडीगढ़ में 3.66 करोड़ ठगी का आरोपी गिरफ्तार: शेयर मार्किट में मुनाफे का झांसा दिया; तिहाड़ जेल से लेकर आई पुलिस – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 3.66 करोड़ ठगी का आरोपी गिरफ्तार:  शेयर मार्किट में मुनाफे का झांसा दिया; तिहाड़ जेल से लेकर आई पुलिस – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

3.66 करोड़ ठगी मामलें में पुलिस किया एक और आरेापी गिरफ्तार।

शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर कारोबारी से 3.66 करोड़ की ठगी के मामले में चंडीगढ़ साइबर थाना पुलिस ने तिहाड़ जेल से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस को सुरिंदर कुमार ठाकुर निवासी पुष्पक कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-49, चंडीगढ़ ने

.

सुरिंदर ने पुलिस को बताया कि वह दिसंबर 2023 में “P15 स्टॉक मार्केट एक्सचेंज क्लब” नामक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ा था, जिसमें अंकिता गुप्ता नामक महिला खुद को SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड की मैनेजर बताकर शेयर मार्केट की जानकारी साझा करती थी। वहीं, राहुल शर्मा नामक व्यक्ति खुद को ग्रुप का टीचर बताता था और शेयरों से जुड़े नोट्स भेजता था।

मुनाफे का दिया लालच

धीरे-धीरे विश्वास बनता गया और 4 फरवरी 2024 से उन्हें 20-30 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर ‘SMCLE’ नामक प्लेटफॉर्म के जरिए “इंस्टिट्यूशन अकाउंट” खुलवाया गया। इसके लिए उन्हें मनीष कुमार नामक व्यक्ति का संपर्क नंबर दिया गया, जिसने अकाउंट खोलने के साथ कई फर्जी ऐप्स व लिंक भेजे।

अलग-अलग खातों में 3.66 करोड़ ट्रांसफर

शिकायतकर्ता से 16 फरवरी 2024 से 25 मार्च 2024 तक कुल 3.66 करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए। आरोपी केवल वॉट्सऐप पर संवाद करते थे और फोन कॉल नहीं उठाते थे। न ही शिकायतकर्ता को कभी कोई शेयर निकालने या पैसा वापसी का विकल्प दिया गया।

पुलिस 3.66 करोड़ ठगी मामले तिहाड़ जेल से लाई आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर।

पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं 5 आरोपी

इस मामले में पहले ही राजस्थान के जोधपुर से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब एक और आरोपी चंदर मोहन सिंह को तिहाड़ जेल नंबर 03, नई दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया है। वह एक अन्य धोखाधड़ी केस में न्यायिक हिरासत में था।

अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं मामले

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चंदर मोहन सिंह के खिलाफ दिल्ली और फरीदाबाद (हरियाणा) में भी साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य पीड़ितों की तलाश में भी जुटी हुई है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में 3.66 करोड़ ठगी का आरोपी गिरफ्तार: शेयर मार्किट में मुनाफे का झांसा दिया; तिहाड़ जेल से लेकर आई पुलिस – Chandigarh News

#
हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के ये हैं लक्षण, गर्मियों में हो सकता है काफी खतरनाक Health Updates

हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के ये हैं लक्षण, गर्मियों में हो सकता है काफी खतरनाक Health Updates

Mahendragarh-Narnaul News: सरकारी स्कूलों में नहीं सुधर रहे हालात, लाखों खर्च फिर भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सरकारी स्कूलों में नहीं सुधर रहे हालात, लाखों खर्च फिर भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव haryanacircle.com