in

चंडीगढ़ में 20 सितंबर से होगा ड्रोन से सर्वे: न​​​​​​​क्षा पायलट प्रोग्राम की समीक्षा बैठक में फैसला, प्रॉपर्टी फीचर्स की फील्ड वेरिफिकेशन शुरू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 20 सितंबर से होगा ड्रोन से सर्वे:  न​​​​​​​क्षा पायलट प्रोग्राम की समीक्षा बैठक में फैसला, प्रॉपर्टी फीचर्स की फील्ड वेरिफिकेशन शुरू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव मीटिंग लेते हुए।

चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से मंगलवार को नक्षा पायलट प्रोग्राम की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने की।

.

बैठक में सर्वे ऑफ इंडिया (एसओआई), नेशनल इन्फरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी), नगर निगम चंडीगढ़, मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (वीसी के माध्यम से) और स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (एसपीएमयू) नक्षा, यू.टी. चंडीगढ़ के अधिकारी मौजूद रहे।

ड्रोन से होगा सर्वे

डीसी ने कहा नक्षा पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच गांव—बुड़ैल, अटावा, कजहेड़ी, पलसोरा और सरंगपुर—और 15 सेक्टर (सेक्टर 2 से 17) को शामिल किया गया है। इन इलाकों का ड्रोन सर्वे पूरा कर लिया गया है। अब 20 सितंबर से प्रॉपर्टी फीचर्स की फील्ड वेरिफिकेशन शुरू होगी। इसके लिए 20 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें प्रत्येक में पांच सदस्य होंगे।

डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव।

शहरी संपत्ति के कार्ड बांटे जाएंगे

डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने इन गांवों के लाल डोरा क्षेत्र में प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड ऑफ राइट्स (RoR) तैयार करने की प्रगति की भी समीक्षा की। इसके तहत सभी प्रॉपर्टी रिकॉर्ड को एक साथ इकट्ठा करके रखा जाएगा। और शहरी संपत्ति के कार्ड बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम को अच्छी ट्रेनिंग दी जाए ताकि डेटा इकट्ठा करने का काम बिल्कुल सही और ठीक तरीके से हो।

बैठक के अंत में डिप्टी कमिश्नर ने सभी एजेंसियों को तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एसपीएमयू को सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा, ताकि प्रोजेक्ट सही तरीके से और तय समय पर पूरा हो सके।

[ad_2]
चंडीगढ़ में 20 सितंबर से होगा ड्रोन से सर्वे: न​​​​​​​क्षा पायलट प्रोग्राम की समीक्षा बैठक में फैसला, प्रॉपर्टी फीचर्स की फील्ड वेरिफिकेशन शुरू – Chandigarh News

कनाडा जाने के लिए पति ने खर्च किए 28 लाख:  पीआर मिलते ही पत्नी ने तोड़ा रिश्ता, लुधियाना में सास-ससुर समेत 3 पर FIR – Jagraon News Today World News

कनाडा जाने के लिए पति ने खर्च किए 28 लाख: पीआर मिलते ही पत्नी ने तोड़ा रिश्ता, लुधियाना में सास-ससुर समेत 3 पर FIR – Jagraon News Today World News

नेपाल विद्रोह 20 Photos में:  हिंसा शुरू होने के 30 घंटे बाद पीएम का इस्तीफा; प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम को पत्नी के साथ घर में घुसकर पीटा Today World News

नेपाल विद्रोह 20 Photos में: हिंसा शुरू होने के 30 घंटे बाद पीएम का इस्तीफा; प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम को पत्नी के साथ घर में घुसकर पीटा Today World News