in

चंडीगढ़ में 20 रुपए न देने पर जानलेवा हमला: धारदार हथियार युवक पर से किए वार; 3 हमलावर गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 20 रुपए न देने पर जानलेवा हमला:  धारदार हथियार युवक पर से किए वार; 3 हमलावर गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में जानलेवा हमला करने वाले 3 गिरफ्तार।

चंडीगढ़ के बुड़ैल में एक युवक पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में थाना-34 पुलिस ने धारा 109(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश

.

पुलिस को दी शिकायत में बुड़ैल के रहने वाले आदित्य उर्फ कृष्ण ने बताया कि वह अपने चाचा के साथ रहकर सेक्टर-25 कॉलोनी के पीछे छोले-भटूरे बेचता है। 27 मार्च 2025 को जब वह मार्केट से अपने घर लौट रहा था और मकान नंबर 878 के पास पहुंचा, तभी आकाश उर्फ गांजा, टमाटर, मोनू और 3-4 अन्य लड़कों ने उससे 20 रुपए की मांग की।

पैसे देने से मना करने पर किया हमला

मना करने पर आरोपियों ने उससे गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। आकाश गांजा ने कपड़ों से धारदार हथियार निकालकर जान से मारने की नीयत से उसके सिर, माथे और पैरों पर कई वार किए। शोर सुनकर उसके चाचा सुनील और दोस्त अजय ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई। वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आकाश उर्फ गांजा के खिलाफ पुलिस स्टेशन 34 में 2 एफआईआर दर्ज हैं।

[ad_2]
चंडीगढ़ में 20 रुपए न देने पर जानलेवा हमला: धारदार हथियार युवक पर से किए वार; 3 हमलावर गिरफ्तार – Chandigarh News

Mukesh Ambani का नया धमाका ₹8000 करोड़ से Coke-Pepsi को टक्कर!| Paisa Live Business News & Hub

Mukesh Ambani का नया धमाका ₹8000 करोड़ से Coke-Pepsi को टक्कर!| Paisa Live Business News & Hub

या इस्तीफा दें या चुपचाप मान लें ये बात, कंपनी के फरमान से उड़ गई कर्मचारियों की रातों की नींद Business News & Hub

या इस्तीफा दें या चुपचाप मान लें ये बात, कंपनी के फरमान से उड़ गई कर्मचारियों की रातों की नींद Business News & Hub