[ad_1]
चंडीगढ़ में ईस्टर पर सीबीएसई परीक्षा से ईसाई स्कूलों ने जताया एतराज।
चंडीगढ़ के ईसाई अल्पसंख्यक स्कूलों ने ईस्टर संडे (20 अप्रैल) को सीबीएसई द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित करने पर नाराज़गी जताई है। सेक्टर-26 के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट और सेक्टर-9 के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल ने अपने स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर आपत
.
ऐसे में परीक्षा जैसी गतिविधियों से धार्मिक माहौल में खलल पड़ता है। स्कूलों ने शिक्षा मंत्रालय को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि उन्होंने परीक्षा केंद्र बनने की कोई अनुमति नहीं दी, फिर भी उनके स्कूलों को केंद्र बना दिया गया।
परीक्षा केंद्रों की सूची से हटाए
स्कूल प्रबंधकों ने इस मुद्दे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ज्ञापन भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है। साथ ही चंडीगढ़ शिक्षा विभाग से भी आग्रह किया है कि ईस्टर के दिन उनके परिसरों में परीक्षा न करवाई जाए। वहीं चंडीगढ़ के डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने सीबीएसई को पत्र भेजकर तीनों ईसाई अल्पसंख्यक स्कूलों को परीक्षा केंद्रों की सूची से हटाने और उनकी जगह किसी सरकारी स्कूल को केंद्र बनाए जाने का सुझाव दिया है।

हरसुहिंदर पाल बराड़, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन चंडीगढ़।
बराड़ ने लिखा है कि जब अन्य विकल्प उपलब्ध हैं, तो धार्मिक महत्व वाले दिन परीक्षा कराना उचित नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सीबीएसई इन स्कूलों को परीक्षा केंद्र की सूची से हटाकर समस्या का समाधान करेगा।
[ad_2]
चंडीगढ़ में 20 अप्रैल को CBSE परीक्षा पर विवाद: 3 फेमस ईसाई स्कूलों को एतराज; बोले- इस्टर के दिन होती हैं विशेष प्रार्थनाएं – Chandigarh News