in

चंडीगढ़ में 1 बूंद खून से 40 बीमारियों की जांच: GMCH में लगी नई मॉडर्न मशीन, होम सेक्रेटरी ने किया उद्धघाटन – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 1 बूंद खून से 40 बीमारियों की जांच:  GMCH में लगी नई मॉडर्न मशीन, होम सेक्रेटरी ने किया उद्धघाटन – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

 होम सेक्रेटरी मनदीप बराड़ उद्घाटन करते हुए। ।

चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) सेक्टर-32 में अब एक बूंद खून से 40 से ज्यादा बीमारियों की जांच होगी। इसके लिए बायोकेमिस्ट्री विभाग में मॉडर्न लिक्विड क्रोमैटोग्राफी–टैन्डम मास स्पेक्ट्रोमेट्री (LC-MS/MS) मशीन का उद्घाटन किया गया।

.

इसका शुभारंभ होम सेक्रेटरी-कम-सेक्रेटरी, मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ प्रशासन मनदीप सिंह बराड़ ने किया। इस दौरान जीएमसीएच के डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रो. जी.पी. थामी और संस्थान के फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।

होम सेक्रेटरी मशीन को देखते हुए।

एक बूंद खून से मिलेगी 40 से ज्यादा बीमारियों की रिपोर्ट

नए LC-MS/MS प्लेटफॉर्म की स्थापना के साथ सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अब उन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शामिल हो गया है, जहां इतनी उन्नत जांच सुविधा उपलब्ध है। इससे बायोकेमिस्ट्री विभाग की डायग्नोस्टिक क्षमता काफी बढ़ जाएगी।

विभाग ने अब नवजात बच्चों की विस्तृत मेटाबॉलिक जांच भी शुरू कर दी है। इस तकनीक से सिर्फ एक सूखी रक्त बूंद से 40 से ज्यादा अनुवांशिक और मेटाबॉलिक बीमारियों का समय रहते पता लगाया जा सकता है। इससे हाई-रिस्क बच्चों का समय पर इलाज शुरू किया जा सकेगा।

नई मशीन के जरिए विभाग ने एंटी-एपिलेप्टिक दवाओं की थेराप्यूटिक ड्रग मॉनिटरिंग भी शुरू कर दी है। इससे मरीजों को अधिक सटीक रिपोर्ट मिलेगी और इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा। यह नई सुविधा जीएमसीएच की लोगों को मॉडर्न और साक्ष्य-आधारित डायग्नोस्टिक सेवाएं देने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में 1 बूंद खून से 40 बीमारियों की जांच: GMCH में लगी नई मॉडर्न मशीन, होम सेक्रेटरी ने किया उद्धघाटन – Chandigarh News

मोटो G57 पावर 5G ₹12,999 में लॉन्च:  दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 6s Gen 4 प्रोसेसर, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा; फीचर्स डिटेल में पढ़ें Today Tech News

मोटो G57 पावर 5G ₹12,999 में लॉन्च: दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 6s Gen 4 प्रोसेसर, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा; फीचर्स डिटेल में पढ़ें Today Tech News

India braces for impact on air travel as Ethiopian volcano spews ash Business News & Hub

India braces for impact on air travel as Ethiopian volcano spews ash Business News & Hub