[ad_1]
चंडीगढ के स्विमिंग पुल में नहाता हुआ बच्चा।
चंडीगढ़ में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही शहर के स्विमिंग पूल 1 अप्रैल से लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे। विभिन्न स्विमिंग सेंटर्स पर मेंबरशिप के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी उपलब्ध होंगे।
.
हालांकि, पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के स्विमिंग पूल में रेनोवेशन कार्य जारी है, जिससे यह पूल अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक चालू होने की संभावना है।
सभी पूल की मेंबरशिप के लिए लगेगी फीस स्पोर्टस डॉयरेक्टर ने बताया कि सभी पूल की मेंबरशिप के लिए फीस तय की गई है। सेक्टर 23 के ऑल वैदर स्विमिंग पूल के लिए स्टूडेंट्स को अप्रैल से अक्टूबर तक 1800 रुपए देने होंगे जबकि गैर छात्रों के नवंबर से लेकर अगले साल मार्च तक 3500 रुपए लगेंगे। इसी तरह से पंजाब यूनिवर्सिटी के स्विमिंग पूल में छात्रों को प्रति माह 75 रुपए देने पड़ेंगे जबकि आउटसाइडर को महीने के 15 रुपए देने होंगे।
12 स्विमिंग पूलों की मिलेगी सुविधा इस साल शहरवासियों को 12 स्विमिंग पूलों की सुविधा मिल सकती है। खेल विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए सभी स्विमिंग पूल आम लोगों और छात्रों के लिए खोले जाएंगे। इसके साथ ही, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल -27 और 8 में बने मिनी स्विमिंग पूल भी ओपन कर दिए जाएंगे।
[ad_2]
चंडीगढ़ में 1 अप्रैल से खुलेंगे स्विमिंग पूल: पंजाब यूनिवर्सिटी में तीसरे सप्ताह में खुलेंगे; सेंटर से ही मिलेंगे फॉर्म, हर पूल के लिए अलग फीस – Chandigarh News