[ad_1]
चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 52 स्थित चार होटलों के प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। जांच में यह सामने आया कि इन होटलों में ग्राहकों के प्रवेश रजिस्टर और आईडी प्रमाण सही नहीं पाए गए। साथ ही डीएम, यूटी चंडीगढ़ के आदेशों की भी अ
.
इन होटलों पर हुई कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक आरोपियों में दोआबा होटल के प्रबंधक मनदीप सिंह, ड्रीम टाउन होटल के प्रबंधक नैन सिंह, न्यू ग्रांड होटल के प्रबंधक बनी और ब्लू मून होटल के प्रबंधक बजरंगी वर्मा शामिल हैं। इन होटलों के प्रवेश रजिस्टर और आईडी प्रमाण में गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की। मनदीप सिंह कजहेड़ी गांव के निवासी, नैन सिंह कजहेड़ी सेक्टर 52 के निवासी, बनी शिमला के कृष्ण नगर के निवासी और बजरंगी वर्मा उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के निवासी हैं।
जमानत पर रिहाई
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस कार्रवाई ने शहर में होटलों में सुरक्षा और मानकों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
[ad_2]
चंडीगढ़ में होटल प्रबंधकों की गिरफ्तारी: रजिस्टर और आईडी प्रमाण में मिली गड़बड़ी, डीएम आदेशों की अवहेलना – Chandigarh News