in

चंडीगढ़ में हिमाचल के व्यक्ति से गन प्वाइंट पर लूट: कार ठीक करवाने आया था, पिटाई कर कैश और सामान ले गए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

ड्राइवर को साथ लेकर जांच करती हुई पुलिस।

चंडीगढ़ सेक्टर 48 की मोटर मार्केट में गाड़ी ठीक करवाने आए हिमाचल प्रदेश के व्यक्ति से पहले मारपीट कर फिर गन प्वाइंट पर पैसे लूट लिए। आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित राजू ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, उसके बाद थाना-

.

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है, जिसमें गन प्वाइंट पर लूट करने वाले आरोपियों की कार दिखाई दे रही है।

ड्राइवर राजू पुलिस के साथ जाता हुआ।

सोते हुए पर किया हमला पुलिस को दी शिकायत में राजू ने बताया कि वो हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर का रहने वाला है और वो ड्राइवरी का काम करता है। उसकी गाड़ी में कुछ दिनों से समस्या आ रही थी, जिसे ठीक करवाने के लिए वो सेक्टर-48 की मोटर मार्केट में वीरवार सुबह करीब 3 बजे पहुंच गया और उसने गाड़ी पार्किंग में लगा ली और सो गया।

कुछ देर बाद ही 4 से 5 लोग आए और गाड़ी का दरवाजा खोला और उसे पीटने लगे। उनके हाथ में पिस्टल थी। उन्होंने उसके पास से 16,000 रुपए और स्टीरियो बैटरी लूटी और चले गए।

इस गाड़ी में आए थे आरोपी।

इस गाड़ी में आए थे आरोपी।

स्विफ्ट कार दी दिखाई पुलिस ने जो सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है, उसमें एक सफेद रंग की कार दिखाई दे रही है। पहले वो कार मार्किट के अंदर आती हुई, फिर कुछ देर बाद वारदात को अंजाम देकर बाहर की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। अंधेरा होने के कारण कार की लाइट जली हुई है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में हिमाचल के व्यक्ति से गन प्वाइंट पर लूट: कार ठीक करवाने आया था, पिटाई कर कैश और सामान ले गए – Chandigarh News

IndusInd Bank’s financial health remains stable: RBI Business News & Hub

IndusInd Bank’s financial health remains stable: RBI Business News & Hub

SpaceX Starship, carrying Tesla humanoid robot Optimus, to depart for Mars at 2026 end: Musk Today World News

SpaceX Starship, carrying Tesla humanoid robot Optimus, to depart for Mars at 2026 end: Musk Today World News