[ad_1]
चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हरियाणा नंबर की एक चलती कार अचानक धुएं के बाद आग की चपेट में आ गई। गाड़ी चला रही महिला सहिमा अली ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए कार रोककर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। जिस कार में आग लगी, वह प
.
फायर विभाग के मुताबिक घटना सेक्टर 11 स्थित कॉलेज के सामने हुई। अचानक कार से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। महिला ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद सेक्टर 17 फायर स्टेशन से लेडी ऑफिसर सिंघारा सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। सुरक्षा को देखते हुए आसपास का एरिया सील कर दिया गया और किसी को भी अंदर आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई।
गाड़ी में जाते हुए बनाई वीडियो।
कार जलकर हुई खाक
फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। फायर विभाग ने बताया कि कार पूरी तरह खाक हो गई है, लेकिन राहत की बात यह रही कि समय रहते महिला ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

जलती हुई कार।
पास से गुजर रहे लोग बनाते रहे वीडियो
घटना के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई और उस दौरान सड़क से गुजर रहे लोग भी जाते-जाते अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे थे।
[ad_2]
चंडीगढ़ में हरियाणा नंबर की गाड़ी में लगी आग: महिला ने कूदकर बचाई जान; सेक्टर-11 कॉलेज के सामने हुआ हादसा – Chandigarh News
