[ad_1]
ट्रैफिक पुलिस ने की एडवाइजरी जारी।
चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के चलते 13 अगस्त को चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रूट डायवर्ट किए हैं और इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन रास्तों से न गुजरें।
.
जारी एडवाइजरी के अनुसार, 13 अगस्त सुबह 8:30 बजे स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में होगी। इस दौरान सुबह 8:30 बजे से 9:15 बजे तक शहर के कुछ मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
इन रूट पर न जाएं
रूट 1 – पंजाब राज भवन → हीरा सिंह चौक → 4/5-8/9 चौक → सेक्टर 3/4-9/10 चौक (न्यू बैरिकेड चौक) → सेक्टर 1/3/4 चौक (ओल्ड बैरिकेड चौक) → वार मेमोरियल, बोगनविला गार्डन, सेक्टर 3।
रूट 2 – वार मेमोरियल, बोगनविला गार्डन, सेक्टर 3 → ओल्ड बैरिकेड चौक → मटका चौक → सेक्टर 16/17 लाइट प्वाइंट → लायंस लाइट प्वाइंट → परेड ग्राउंड, सेक्टर 17
[ad_2]
चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस रिहर्सल के चलते रूट डायवर्ट: ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी, 13 अगस्त बताए रूट से निकले, सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में होगी रिहर्सल – Chandigarh News

