[ad_1]
टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त ऑटो और कार।
चंडीगढ़ में वीरवार सुबह गांव मलोया रोड पर स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो एक आल्टो कार से जा टकराया। हादसा सुबह करीब साढ़े 7 बजे उस समय हुआ जब ऑटो चालक बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। सड़क पर जा रही आल्टो कार को टक्कर मारते ही ऑटो का संतुलन बिगड़ गया औ
.
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मलोया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल (GMSH-16) में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, एक बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर आया, जबकि बाकी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
थाने के बाहर खड़े बच्चों के परिजन।
ये बच्चे हुए घायल
पुलिस के अनुसार, हादसे में घायल बच्चों की पहचान हार्दिक (निवासी मकान नंबर 5117 मलोया कॉलोनी), आरुषि (गली नंबर 5, झामपुर सिधू फार्म मोहाली), दीया और निशा (दोनों निवासी मलोया कॉलोनी), अंशु (निवासी मलोया) और अरहान के रूप में हुई है।
ऑटो ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप
जांच में पता चला कि ऑटो चालक जीवन लाल मलोया के स्मॉल फ्लैट्स में रहता है। उसकी शिकायत पर अब पुलिस ने कार ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया है। आल्टो कार ड्राइवर संतोष कुमार भी मलोया कॉलोनी में ही रहता है। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वाहनों को लगा लंबा जाम
एक्सीडेंट होने के बाद सेक्टर-39 की ओर आने वाले और गांव मलोया की ओर जाने वाले वाहनों का लंबा जाम लग गया क्योंकि हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुए वाहन सड़क पर ही खड़े रहे। काफी देर तक पुलिस जांच करती रही। इस दौरान ज्यादातर जाम में वही लोग फंसे हुए थे जो अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे।
[ad_2]
चंडीगढ़ में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो-कार में टक्कर: कई बच्चे घायल; एक का हाथ टूटा; कार ड्राइवर पर केस दर्ज – Chandigarh News
