[ad_1]
आरोपी सूरजपाल पुलिस की गिरफ्त में।
चंडीगढ़ के धनास लेक से खुड्डा अलीशेर रोड पर रविवार को पटियाला की राव नदी के किनारे जंगल में मिले महिला के शव की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम सूरजपाल है और वह सेक्टर 26 बापूधाम का रहने वाला है, जिसे क
.
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि उसे रवीना (29) ने मिलने के लिए कहा था। इसलिए वह उसे मिलने के लिए लेकर धनास स्थित लेक पर गया और वहां बैठ गए। वे बात कर रहे थे कि इतनी देर में रवीना को सांप ने काट लिया।
अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत
आरोपी ने बताया कि वह रवीना को अपनी ई-रिक्शा से सेक्टर 16 अस्पताल में लेकर जाने लगा। उसने रवीना को अपने ई-रिक्शा में भी बैठा लिया। वह आधे रास्ते में पहुंच गया था, उसने रवीना को आवाज लगाई लेकिन वह जवाब नहीं दे रही थी। जिसके बाद उसने रिक्शा रोक कर जब रवीना के पास जाकर उसकी सांसें हाथ लगाकर देखीं तो वे नहीं चल रही थीं। जिसे देखकर वह डर गया और अस्पताल जाने की बजाय उल्टा रिक्शा को पीछे की ओर मोड़ लिया और वहीं धनास में पहुंच गया, जहां जाकर उसने रवीना को झाड़ियों में छोड़ दिया।
यह सारी बात उसने एक सोशल वर्कर मोहम्मद इरशाद को भी बताई, जिसके बाद इरशाद सूरजपाल को लेकर सारंगपुर थाना में गया और पुलिस के हवाले सूरजपाल को कर दिया। पुलिस ने एफआईआर भी मोहम्मद इरशाद की शिकायत पर ही दर्ज की है।
घर पर मंदिर जाने का बोलकर गई
रवीना शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे हैं। वह सेक्टर-26 मंडी में काम करती थी। वह शनिवार दिन में परिजनों को कहकर गई थी कि सेक्टर-19 शनि मंदिर जाना है। मंदिर के बाद वह धनास में एक रिश्तेदार के घर चली गई थी। रिश्तेदारों के अनुसार रवीना शनिवार शाम चली गई थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। परिजन उसकी तलाश करते रहे। रविवार दोपहर उसका शव मिला। शरीर पर अलग-अलग जगह खून लगा था। मुंह से भी खून निकल रहा था।
महिलाओं ने देखा था शव
धनास लेक से खुड्डा लाहौरा की ओर जाने वाली रोड के साथ ही पटियाला की राव नदी गुजर रही है। नदी के बीच से एक कच्चा रास्ता निकल रहा है। रविवार दोपहर धनास गांव की 4-5 महिलाएं काली माता मंदिर जा रही थीं। महिलाओं ने नदी किनारे एक महिला पड़ी हुई देखी। खून से सने शव को देखने के बाद फॉरेस्ट विभाग की नर्सरी में तैनात कर्मियों को बताया। विभाग में जंगल में चौकीदार महेंद्र राम को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया।
[ad_2]
चंडीगढ़ में सांप के काटने से हुई महिला की मौत: दोस्त से मिलने गई थी, युवक छोड़कर भागा, झाड़ी में मिला था शव – Chandigarh News
