[ad_1]
चंडीगढ़ सेक्टर 37 स्थित कम्युनिटी सेंटर में शादी समारोह से लाखों के सोने के गहने, आईफोन और नकदी चोरी हो गई। सेक्टर 39 थाना पुलिस ने नोएडा सेक्टर 37 निवासी मेजर जनरल बसंत सिंह की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
.
बसन्त सिंह ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा से शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ आए थे। इस दौरान किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में सोने की चूड़ियां, दो सोने की अंगूठियां, एक आईफोन, 8 हजार नकदी और एक आधार कार्ड था। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
79 वर्षीय बुजुर्ग जनरल मेजर बसंत सिंह ने बताया कि वह पत्नी के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ सेक्टर 37 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आए हुए थे। वह पत्नी के साथ टेबल पर बैठे थे। उनकी पत्नी ने टेबल के पास अपना पर्स रख दिया और खाना लेने के लिए चली गई। वापस आई तो देखा वहां से पर्स गायब था। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। बता दें कि शहर में शादी समारोह से चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
[ad_2]
चंडीगढ़ में शादी समारो में चोरी: रिटायर्ड फौजी की पत्नी का आईफोन और जेवर समेत नगदी गायब, टेबल पर रखकर गई थी खाने – Chandigarh News