in

चंडीगढ़ में व्यक्ति से 6 लाख रुपए हड़पे: 5 दिन में दोगुने पैसे देने का झांसा, वीडियो कॉल कर दिखाया ऑफिस; फिर फोन बंद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में व्यक्ति से 6 लाख रुपए हड़पे:  5 दिन में दोगुने पैसे देने का झांसा, वीडियो कॉल कर दिखाया ऑफिस; फिर फोन बंद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

5 दिन में दोगुने पैसे करने का झांसा दे ठगे 6 लाख।

#

चाहे अनपढ़ हो या फिर कितना भी पढ़ा-लिखा क्यों न हो, फिर भी लोग साइबर ठगी का शिकार बन रहे हैं। ऐसा ही मामला चंडीगढ़ में सामने आया है, जहां पर एक शख्स को बड़े-बड़े सपने दिखाकर उससे 6 लाख रुपए ठग लिए गए।

.

इसके बाद सेक्टर 44 के रहने वाले राजेश कुमार ने इसकी शिकायत चंडीगढ़ सेक्टर 17 साइबर पुलिस स्टेशन को दी। मामले में पुलिस ने धारा 319(2), 318(4), 336(3), 338, 61(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता प्राइवेट जॉब करता है।

5 दिन में दोगुने पैसे देने का झांसा

पुलिस को दी शिकायत में राजेश ने बताया कि उसे एक अनजान नंबर से 3 से 4 बार कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम प्रवीन सैनी बताया और कहा कि उसकी रैबिट फाइव नाम से कंपनी है। उससे काफी लोग जुड़े हुए हैं और वह सभी काफी पैसे कमा चुके हैं। फिर से प्रवीन ने कहा कि उसकी कंपनी में अगर आप पैसे लगाते हो तो 5 दिन में दोगुने पैसे मिलेंगे।

#

राजेश ने पुलिस को बताया कि यह सुनकर उसे शक हुआ, तो उसने प्रवीन को वीडियो कॉल करने के लिए बोला। प्रवीन ने वीडियो कॉल की और उसे अपना ऑफिस और कंपनी दिखाई, जो काफी बड़ी थी।

इसे देखकर उसे यकीन आ गया कि कंपनी फर्जी नहीं है। फिर प्रवीन ने अपने वॉट्सऐप नंबर से हैलो का मैसेज भेजा, जिस पर उसने अकाउंट नंबर भी भेजा और राजेश से कहा कि इसमें पैसे जमा करवा दें। इसके बाद राजेश बैंक गया और वहां पर अलग-अलग करके आरटीजीएस के जरिए 6 लाख रुपए प्रवीन द्वारा दिए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

पैसे भेजने के बाद संपर्क टूटा

पैसे भेजने के बाद 5 दिन बीत गए। फिर से जब राजेश ने प्रवीन से संपर्क करना चाहा तो वह नंबर बंद आ रहा था। राजेश ने वॉट्सऐप नंबर पर भी कॉल की। लेकिन नंबर नहीं लगा। तब जाकर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में व्यक्ति से 6 लाख रुपए हड़पे: 5 दिन में दोगुने पैसे देने का झांसा, वीडियो कॉल कर दिखाया ऑफिस; फिर फोन बंद – Chandigarh News

#
‘कुर्स्क में उत्तर कोरियाई जवानों ने यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ लड़ी जंग’ – India TV Hindi Today World News

‘कुर्स्क में उत्तर कोरियाई जवानों ने यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ लड़ी जंग’ – India TV Hindi Today World News

Critics Choice Awards set for January 4, 2026 Latest Entertainment News

Critics Choice Awards set for January 4, 2026 Latest Entertainment News