in

चंडीगढ़ में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या: बर्थडे पार्टी में हुआ था विवाद, बचाने गए बेटे पर भी हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या:  बर्थडे पार्टी में हुआ था विवाद, बचाने गए बेटे पर भी हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के मौली जागरा में रविवार रात को एक बर्थडे पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर हुए झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। इस झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद हमला करने वाले मौके से फरार हो गए।

#

.

मौली जागरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और केस दर्ज कर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि शव को सेक्टर-32 सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है।

मृतक मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट सेक्टर-26 में लोडिंग के लिए ऑटो चलाता था। मृतक के परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

पहले थप्पड़ फिर लात घूसे

पुलिस को दी शिकायत में मृतक 37 साल के दयोदादीन के बेटे 17 साल के शुभम ने बताया कि वह अपने पिता के साथ पड़ोस में ही एक बच्ची की बर्थडे पार्टी में गए थे। केक कटने के बाद वे खाना खा रहे थे। उसका पिता कुर्सी पर बैठकर खाना खा रहा था कि पीछे से किसी ने थप्पड़ मारा।

#

मामले की जानकारी देता मृतक का बेटा शुभम।

पिता ने पूछा तो वे बहस करने लगे। जब वह बीच में पड़कर पूछने लगा कि झगड़ा क्यों कर रहे हो, तो मारपीट करने वाले उसे भी गालियां देने लगे और मारा। उसी दौरान कुछ और लोग आए और उसके पिता को पीटने लगे, जिस दौरान उसका पिता नीचे जमीन पर गिर गया और मारपीट करने वाले वहां से भाग गए।

पंचकुला से भेजा चंडीगढ़

शुभम ने बताया कि वह पिता को उठाकर इलाज के लिए पंचकुला सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल में ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें चंडीगढ़ अस्पताल जाने के लिए कहा। वह मनीमाजरा के अस्पताल ले आया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद पिता को सेक्टर-32 के अस्पताल में रेफर कर दिया।

#

वहां रात करीब 3 बजे डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता लग पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई।

[ad_2]
चंडीगढ़ में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या: बर्थडे पार्टी में हुआ था विवाद, बचाने गए बेटे पर भी हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम – Chandigarh News

Daily Quiz | On the rise of anti-fascism Today World News

Daily Quiz | On the rise of anti-fascism Today World News

‘मेरे पेरेंट्स ने मेरी शादी में एक काम नहीं किया’, मां-बाप की बुराई करने पर ट्रोल हुईं दीपिका Latest Entertainment News

‘मेरे पेरेंट्स ने मेरी शादी में एक काम नहीं किया’, मां-बाप की बुराई करने पर ट्रोल हुईं दीपिका Latest Entertainment News