in

चंडीगढ़ में वेंडर्स के लिए बनेंगे सख्त नियम: 10,000 में से 3,000 वेंडर्स जमा कर रहे फीस, निगम ने साइट्स को रद्द किया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में वेंडर्स के लिए बनेंगे सख्त नियम:  10,000 में से 3,000 वेंडर्स जमा कर रहे फीस, निगम ने साइट्स को रद्द किया – Chandigarh News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

चंडीगढ़ शहर में रजिस्टर 10,000 से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स में से केवल 3,000 ही अपनी मासिक फीस नगर निगम को जमा कर रहे हैं, जिससे निगम को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है। कई वर्षों से डिफॉल्टर बने इन वेंडर्स पर अब निगम सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है। नगर

.

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि शहरभर में वेंडर्स को बैठने के लिए निर्धारित स्थानों का सर्वेक्षण कर अलॉटमेंट किया गया था, लेकिन कई वेंडर्स ने अपनी आवंटित जगहों से असंतोष जताया, क्योंकि उन्हें उनकी मूल जगह से हटाकर अन्य सेक्टर्स में स्थान दिया गया था। इस असंतोष के चलते कई वेंडर्स ने अपनी अलॉट की गई जगहें निगम को वापस कर दीं, जबकि कुछ वेंडर्स अपनी जगहों का इस्तेमाल तो कर रहे हैं, पर फीस जमा नहीं करवा रहे हैं।

कोविड-19 के कारण नुकसान का हवाला

डिफॉल्टर वेंडर्स ने जब निगम की सख्ती का सामना किया, तो उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान हुए आर्थिक नुकसान का हवाला देकर फीस माफी की मांग की। इसके अलावा, कुछ वेंडर्स ने अपनी आवंटित साइट्स को दूसरों को चलाने के लिए दे दिया था, जिसके चलते निगम ने उन साइट्स को रद्द कर दिया।

नियमित फीस जमा करने वालों को मिलेगा फायदा

नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी की सदस्य ने जानकारी दी कि कई वेंडर्स जो नियमित रूप से अपनी लाइसेंस फीस जमा कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही नई साइट्स आवंटित की जाएंगी। बताया गया कि शहर में ऐसे लगभग 350 वेंडर्स हैं, जो नियमित रूप से अपनी फीस जमा कर रहे हैं और उनकी साइट्स सुनिश्चित की जाएंगी, ताकि वे बिना किसी समस्या के अपने काम को जारी रख सकें।

बैठक में प्रस्ताव होगा पेश

टाउन वेंडिंग कमेटी की आगामी बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसमें उन वेंडर्स को प्राथमिकता दी जाएगी जो निगम की फीस नियमित रूप से जमा कर रहे हैं। यह प्रस्ताव उन वेंडर्स के लिए भी है, जिनकी साइट्स किसी कारणवश खाली पड़ी हैं या जिन्हें रद्द कर दिया गया है।

#

वर्तमान में नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, 4 अक्टूबर को होने वाले टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य चुनाव के लिए केवल 3,500 वेंडर्स ही वैध पाए गए हैं, जो वोट डाल सकेंगे। शेष 7,342 वेंडर्स किसी न किसी कारणवश डिफॉल्टर की श्रेणी में आते हैं और वे चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे।

[ad_2]
चंडीगढ़ में वेंडर्स के लिए बनेंगे सख्त नियम: 10,000 में से 3,000 वेंडर्स जमा कर रहे फीस, निगम ने साइट्स को रद्द किया – Chandigarh News

#
वेरका के डिप्टी मैनेजर पर आरोप तय:  ठेकेदार से मांगे थी रिश्वत, जनवरी 2025 से शुरु होगी केस की सुनवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

वेरका के डिप्टी मैनेजर पर आरोप तय: ठेकेदार से मांगे थी रिश्वत, जनवरी 2025 से शुरु होगी केस की सुनवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

आतंकी का पक्ष लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दे रहे उमर अब्दुल्ला: मनोज तिवारी – India TV Hindi Politics & News

आतंकी का पक्ष लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दे रहे उमर अब्दुल्ला: मनोज तिवारी – India TV Hindi Politics & News