in

चंडीगढ़ में विपक्ष पर बरसे धनखड़: कहा-मुझे चुनौती देने सब आ जाते हैं, पर हमें तो चोंच में पानी लेकर आग बुझानी है Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में विपक्ष पर बरसे धनखड़: कहा-मुझे चुनौती देने सब आ जाते हैं, पर हमें तो चोंच में पानी लेकर आग बुझानी है Chandigarh News Updates

[ad_1]


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


संसद के शीतकालीन सत्र समाप्त होने के अगले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चंडीगढ़ में विपक्ष इंडिया ब्लॉक के विरोध का करारा जवाब दिया। धनखड़ बोले कि मैं तो ऐसे वर्ग से आता हूं कि हमें चुनौती देते समय सब इकट्ठे हो जाते हैं, कोई सोचता नहीं, लेकिन मुझे इसकी आदत हो गई है। हमें तो चोंच में पानी लेकर आग बुझानी है।

Trending Videos

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने शनिवार को पंजाब यूनिवर्सिटी की पांचवीं ग्लोबल एलुमनी में शिरकत की। उनके भाषण के दौरान किसी का फोन बजने पर उन्होंने समारोह में गंभीरता और अनुशासन का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप को हैरानी होगी कि यहां देश के उपराष्ट्रपति उन्हें लेक्चर दे रहे हैं, जो कल तक राज्यसभा की अध्यक्षता कर रहे थे जहां उन्होंने उपद्रव और व्यवधान को देखा। 

उपराष्ट्रपति फिर बोले कि मेरी चोंच का पानी कम हो सकता है लेकिन इतिहास में मेरा नाम लिखा जाएगा। यह पंक्ति उन्होंने समारोह में उपस्थित गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की चिड़िया और बंदर की कहानी को लेकर कही, जिसमें राज्यपाल ने बताया कि कैसे बंदर चिड़िया के घर में आग लगा देता है और वह चोंच में पानी भर कर उसे बुझाने की कोशिश करती है और कहती है कि इतिहास में उसका नाम आग बुझाने के लिए लिखा जाएगा और बंदर का आग लगाने के लिए। 

धनखड़ ने एक बार नहीं बल्कि कई बार विपक्ष पर इशारों-इशारों में तंज कसा। उन्होंने राष्ट्रवाद के सिद्धांत को सबसे ऊपर रखने की बात कही और बोले कि राष्ट्रवाद और विकास की कीमत पर राजनीति नहीं की जा सकती। हम ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकते जो देश की प्रगति के प्रति भी नकारात्मक विचार रखते हैं। ‘मैं संसद में अनुशासन और मर्यादा देखने की उम्मीद करता हूं’, इन पंक्तियों के साथ उपराष्ट्रपति ने अपने 44 मिनट के भाषण को विराम दिया।

[ad_2]
चंडीगढ़ में विपक्ष पर बरसे धनखड़: कहा-मुझे चुनौती देने सब आ जाते हैं, पर हमें तो चोंच में पानी लेकर आग बुझानी है

Rewari News: क्रिसमस पर सांता क्लॉज के ड्रेस की अधिक मांग  Latest Haryana News

Rewari News: क्रिसमस पर सांता क्लॉज के ड्रेस की अधिक मांग Latest Haryana News

ब्राजील में बस और ट्रक की टक्कर, 38 की मौत:  13 घायल; एक कार भी बस से टकराई, लेकिन उसके 3 पैसेंजर बचे Today World News

ब्राजील में बस और ट्रक की टक्कर, 38 की मौत: 13 घायल; एक कार भी बस से टकराई, लेकिन उसके 3 पैसेंजर बचे Today World News