in

चंडीगढ़ में विधायकों की डिनर पार्टी पर बोले मंत्री गंगवा: करनाल में कहा-मुझे नहीं बुलाया था, मीडिया से चला पता; शक्ति प्रदर्शन कहना गलत – Karnal News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में विधायकों की डिनर पार्टी पर बोले मंत्री गंगवा:  करनाल में कहा-मुझे नहीं बुलाया था, मीडिया से चला पता; शक्ति प्रदर्शन कहना गलत – Karnal News Chandigarh News Updates

[ad_1]

करनाल PWD रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते मंत्री रणबीर गंगवा।

करनाल में मंत्री रणवीर गंगवा ने हाल ही में चंडीगढ़ में 12 विधायकों की डिनर पार्टी को लेकर उठे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस पार्टी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्हें इसमें आमंत्रित किया गया था।

.

गंगवा ने कहा कि इस डिनर को शक्ति प्रदर्शन नहीं माना जा सकता, यह किसी निजी कार्यक्रम का हिस्सा हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इंद्री हल्के की सड़कों, बिजली बिलों में वृद्धि, कांग्रेस संगठन की स्थिति और इनेलो के आंदोलनों पर भी तीखी टिप्पणी की।

बता दें कि आज मंत्री करनाल के PWD रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 3 जुलाई को भिवानी में होने वाले दक्ष प्रजापति जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।

इसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। उन्होंने कहा कि राजकीय स्तर पर महापुरुषों की जयंतियां मनाई जा रही हैं, यह खुशी की बात है।

करनाल पहुंचने पर मंत्री का फुल मालाओं से स्वागत करते लोग।

डिनर पार्टी को लेकर बोले- न बुलाया गया, न जानकारी है

रणबीर गंगवा ने बताया कि 12 विधायकों की जिस डिनर पार्टी की चर्चा हो रही है, उसे उन्होंने भी केवल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ही देखा है। उन्होंने कहा कि मैं खुद वहां नहीं था, मुझे बुलाया भी नहीं गया और न ही मुझे इसकी कोई जानकारी है।

इसे शक्ति प्रदर्शन कहना गलत है, हो सकता है कि किसी का निजी कार्यक्रम हो और साथी विधायक उसमें डिनर के लिए इकट्ठे हुए हों। इसमें कोई विशेष बात नहीं है।

मन की बात कार्यक्रम में अंबाला के पिछड़ने पर बोले- संगठन मजबूत हो रहा

‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत अंबाला में सहभागिता की स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए गंगवा ने कहा कि लोगों में धीरे-धीरे जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन लगातार मजबूत हो रहा है, अंबाला में भी भविष्य में इसका ग्राफ और बेहतर होगा।

करनाल पीडब्लूडी रेस्ट हाउस पहुंचे मंत्री।

करनाल पीडब्लूडी रेस्ट हाउस पहुंचे मंत्री।

इंद्री की खराब सड़कों पर बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

इंद्री हल्के की जर्जर सड़कों को लेकर पूछे गए सवाल पर रणबीर गंगवा ने कहा कि जून में कई सड़कों पर पैंच वर्क कराया गया है। उन्होंने कहा कि हम सड़कों की पूरी जांच करवाएंगे। यदि कहीं भी लापरवाही पाई जाती है और कोई अधिकारी या ठेकेदार दोषी मिलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिजली बिलों पर कांग्रेस और इनेलो के विरोध को बताया बेबुनियाद

बिजली बिलों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस और इनेलो के विरोध प्रदर्शन पर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस आज जिस मुद्दे पर विरोध कर रही है, उसके शासनकाल में बिजली बिल ज्यादा भारी थे।

उन्होंने कहा कि हमने बीते 11 वर्षों में केवल एक बार बिजली के रेट बढ़ाए हैं और वह भी किसानों पर कोई असर नहीं पड़ा है। छोटे उपभोक्ताओं के लिए भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हमने न्यूनतम वृद्धि ही की है। कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है।

कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते मंत्री रणबीर गंगवा।

कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते मंत्री रणबीर गंगवा।

हरियाणा में कांग्रेस नहीं, गुट हैं- मंत्री हरियाणा में कांग्रेस के संगठन निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल पर रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस संगठन बनाने की कोशिश तो लंबे समय से कर रही है, शायद अब बन जाए, लेकिन असलियत यह है कि हरियाणा में कांग्रेस नाम की पार्टी है ही नहीं।

वहां सिर्फ गुटबाजी है – कोई हुड्डा का गुट है, कोई सैलजा का और कोई सुरजेवाला का। एक गुट का नेता बनता है, तो दूसरा उसकी टांग खींचने लगता है। यही वजह है कि कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है।

इनेलो के लगातार प्रदर्शनों पर कसा तंज

इनेलो द्वारा लगातार किए जा रहे आंदोलनों और विरोध प्रदर्शनों पर रणबीर गंगवा ने कहा कि अगर वे प्रदर्शन नहीं करेंगे तो अखबारों की सुर्खियों में कैसे आएंगे? यह केवल मीडिया में बने रहने की कोशिश है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में विधायकों की डिनर पार्टी पर बोले मंत्री गंगवा: करनाल में कहा-मुझे नहीं बुलाया था, मीडिया से चला पता; शक्ति प्रदर्शन कहना गलत – Karnal News

ये हैं दुनिया के सबसे एडवांस तकनीक वाले फाइटर जेट्स! मिनटों में दुश्मन को कर देते हैं तबाह, जानें भारत के पास कौन सा है Today Tech News

ये हैं दुनिया के सबसे एडवांस तकनीक वाले फाइटर जेट्स! मिनटों में दुश्मन को कर देते हैं तबाह, जानें भारत के पास कौन सा है Today Tech News

Arrests, boat seizures will continue if Indian fishermen trespass, Sri Lanka warns Today World News

Arrests, boat seizures will continue if Indian fishermen trespass, Sri Lanka warns Today World News