in

चंडीगढ़ में लॉ स्टूडेंट समेत दो ने किया सुसाइड: सुसाइड नोट मिला, हरियाणा के युवक पर आरोप – यूज कर छोड़ा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में लॉ स्टूडेंट समेत दो ने किया सुसाइड:  सुसाइड नोट मिला, हरियाणा के युवक पर आरोप – यूज कर छोड़ा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में लॉ स्टूडेंट और एक ड्राइवर ने अलग-अलग किया सुसाइड।

चंडीगढ़ में दो लोगों ने अलग-अलग जगह पर सुसाइड किया है। एक मृतका की पहचान लॉ स्टूडेंट के रूप में हुई। मृतका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें हरियाणा के मेवात निवासी वसीम को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। जबकि 55 साल के ड्राइवर ने घर में फंदा लगाया है

.

पांच छह लाख रुपए खा गया , फीस नहीं भरी

लॉ स्टूडेंट की पहचान माही पठान उर्फ बेबी के रूप में हुई। उसने खुड्‌डा अलिशेर में अपने घर पर फंदा लगाया। सुसाइड नोट में उसने लिखा उसकी मुलाकात साल 2025 में इंस्टाग्राम पर वसीम नाम के युवक से हुई। दोनों में दोस्ती आगे बढ़ी। लड़के से उसने शादी की बात की थी। लड़का उसके पांच-छह लाख का फ्रॉड किया।

लेकिन वह भी फिर कुछ नहीं बोली। अब उसका मतलब निकल गया, उसने मुझे यूज कर छोड़ दिया। मैंने उसे अपनी कॉलेज की फीस तक दी, जिसे मैं भर नहीं पा रही हूं। मेरा पूरा फ्यूचर खराब हो गया है। मैं डिप्रेशन में हूं। उसने मुझे मां-बाप की गालियां दीं और मुझे छोड़कर चला गया है। अब इंसाफ दिलाया जाए। उसमें लड़के का एड्रेस लिखा हुआ है।

मृतका की फाइल फोटो।

घर में ही फंदा लगाकर किया सुसाइड

चंडीगढ़ के सेक्टर-24 निवासी 55 वर्षीय विक्रम अपने परिवार सहित रहता था। मोहाली स्थित प्राइवेट ड्राइवर की जॉब करता था। उसकी पत्नी पंजाब सचिवालय में काम करती है। रविवार सुबह परिवार वालों ने देखा कि विक्रम अलग कमरे में फंदा लगाए हुए है, तो घर में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के मुताबिक, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

[ad_2]
चंडीगढ़ में लॉ स्टूडेंट समेत दो ने किया सुसाइड: सुसाइड नोट मिला, हरियाणा के युवक पर आरोप – यूज कर छोड़ा – Chandigarh News

Iran’s President says Tehran will rebuild its nuclear facilities Today World News

Iran’s President says Tehran will rebuild its nuclear facilities Today World News

Trump says China’s Xi assured him that he won’t take action on Taiwan during Republican’s term Today World News

Trump says China’s Xi assured him that he won’t take action on Taiwan during Republican’s term Today World News