[ad_1]
चंडीगढ़ में आज पुलिस ने लूटपाट करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान पंकज, निवासी डीएमसी, अविनाश उर्फ चेला, निवासी गांव धनास, चंडीगढ़ (स्थायी पता: गांव मोरखी, जिला जींद, हरियाणा); और संतोष कुमार, निवासी गांव मुल्लांपुर, मोहाली, पंजाब क
.
ये कार्रवाई पुलिस स्टेशन सारंगपुर की टीम ने की है। पुलिस ने ललित यादव, निवासी ग्राम मस्तगढ़, जिला मोहाली की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। शिकायत के अनुसार, 23 दिसंबर को ललित यादव देर रात 2:30 बजे धनास स्थित पेट्रोल पंप पर अपने ऑटो (पीबी 65 बीएच 4452) में गैस भराने गया था।

इस दौरान एक अन्य ऑटो (पीबी 65 बीसी 8493) में आए 3 से 4 लड़कों ने उसे पकड़ लिया, पेट्रोल पंप के पीछे ले जाकर उसके साथ मारपीट की और उसका पर्स, जिसमें 5400 रुपए नकद, ऑटो की आरसी की फोटोकॉपी, आधार कार्ड और ऑटो का स्पेयर टायर (स्टेपनी) शामिल था, छीन लिया।
[ad_2]
चंडीगढ़ में लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार: गैस भराने गए ऑटो ड्राइवर से मारपीट की, कैश-डॉक्यूमेंट छीने – Chandigarh News