in

चंडीगढ़ में लुटेरों ने गार्ड की गर्दन पर रखा चाकू: रिलायंस ज्वैलरी शॉप में लूट का प्रयास; एक ताला तोड़ा, लोगों को देख भागे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में लुटेरों ने गार्ड की गर्दन पर रखा चाकू:  रिलायंस ज्वैलरी शॉप में लूट का प्रयास; एक ताला तोड़ा, लोगों को देख भागे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के मनीमाजरा में दो लुटेरे रिलायंस ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे और सिक्योरिटी गार्ड की गर्दन पर चाकू रख दिया। लेकिन लुटेरे वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। उन्हें वहां से खाली हाथ ही भागना पड़ा।

.

वहीं मामले को लेकर डीएसपी विजय सिंह ने बताया कि मनीमाजरा स्थित रिलायंस ज्वैलरी शॉप में लूट का प्रयास किया गया था। सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

आते ही रख दिया गर्दन पर चाकू

पुलिस को दी शिकायत में सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि सोमवार अलसुबह करीब 3:00 बजे दो शख्स उसके पास आए। उन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था और आते ही उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। उसे कहा कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे। इसके बाद उनमें से एक शख्स गया और रिलायंस ज्वैलरी शॉप का एक ताला तोड़ दिया।

वहां पर दो ताले लगे हुए थे। इसी बीच सिक्योरिटी गार्ड किसी तरह लुटेरों को चकमा देकर वहां से भाग निकला और आसपास तैनात अन्य सिक्योरिटी गार्ड को आवाज देने के लिए जोर-जोर से चिल्लाया। इस दौरान आसपास के सिक्योरिटी गार्ड भी वहां पहुंच गए। अन्य लोगों को आते देख दोनों लुटेरे वहां से भाग गए।

दोनों लुटेरों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस।

एक ही ताला तोड़ पाए थे लुटेरे

जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो तुरंत मौके पर पुलिस के अधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की और पूछा कि अलार्म क्यों नहीं बजा। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि अलार्म तब बजता जब दोनों ताले टूटने के बाद शटर ऊपर उठाने की कोशिश की जाती। उसी दौरान अलार्म बजना था।

आरोपियों की तलाश में छापेमारी

दोनों लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीम बना दी गई है। मनीमाजरा थाना प्रभारी मनिंदर सिंह द्वारा आसपास के एरिया में दोनों लुटेरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। साथ ही रिलायंस ज्वैलरी शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी किस तरह रिलायंस ज्वैलरी शॉप तक पहुंचे।

[ad_2]
चंडीगढ़ में लुटेरों ने गार्ड की गर्दन पर रखा चाकू: रिलायंस ज्वैलरी शॉप में लूट का प्रयास; एक ताला तोड़ा, लोगों को देख भागे – Chandigarh News

राहुल गांधी ने पंजाब दौरे का VIDEO जारी किया:  बोले- ₹20 हजार करोड़ का नुकसान हुआ, PM का ₹1600 करोड़ का पैकेज अन्याय – Punjab News Chandigarh News Updates

राहुल गांधी ने पंजाब दौरे का VIDEO जारी किया: बोले- ₹20 हजार करोड़ का नुकसान हुआ, PM का ₹1600 करोड़ का पैकेज अन्याय – Punjab News Chandigarh News Updates

Nano Banana ट्रेंड से सावधान! बस एक क्लिक में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, जानिए क्या नहीं Today Tech News

Nano Banana ट्रेंड से सावधान! बस एक क्लिक में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, जानिए क्या नहीं Today Tech News