[ad_1]
चंडीगढ़ में लगा थाना पुलिस का नाका।
चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस की परेड के बाद सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाए। इन नाकों पर वाहनों की चेकिंग और तलाशी ली गई। पुलिस का कहना है कि यह नाके किसी अनहोनी को टालने के लिए लगाए गए हैं।
.
सेक्टर-27 की मेन सड़क पर लगाए गए एक नाके पर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के साथ 6 पुलिसकर्मी तैनात थे। वाहनों को रुकवाकर उनकी कार की पूरी छानबीन की गई और उनके दस्तावेजों के साथ-साथ उनसे आवाजाही का कारण भी पूछा गया।
सब इंस्पेक्टर मनोज नाके के दौरान चेकिंग करते हुए।

इन नाकों का समय शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक रखा गया था। इसके बाद इन नाकों को सभी थानों के बाहर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि थानों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह नाके प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं।
पुलिस कर्मियों का कहना है कि गत दिनों में थानों के बाहर हुईं वारदातों, धमाकों और मिली धमकियों का असर है कि रिपब्लिक-डे की परेड के बाद भी रात में यह सुरक्षा नाके लगाए जा रहे हैं।
बढ़ते क्राइम पर नकेल कसने की तैयारी

बीते दिनों क्राइम पुलिस चंडीगढ़ के एक सीनियर कॉन्स्टेबल पर फायरिंग हुई थी। जिसके बाद आरोपी कार से भाग निकले थे। ऐसे क्राइम पर नकेल कसने के लिए चंडीगढ़ पुलिस इस तरह के सुरक्षा प्रबंध पहले भी करती आ रही है। पुलिस ने बैरिकेडिंग के साथ साथ अब थानों के बाहर कई जगह पर रोड डिवाइडिंग रॉडस भी लगा दी हैं, ताकि आने और जाने वाले वाहनों को डिवाइड किया जा सके।
[ad_2]
चंडीगढ़ में रिपब्लिक-डे की रात में भी लगाए नाके: संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की; थानों को मिल रही धमकियों के बाद बढ़ाई सुरक्षा – Chandigarh News