in

चंडीगढ़ में रात को युवक की पिटाई का VIDEO: बाइक-स्कूटी पर आए थे 12 हमलावर; पड़ोसियों ने नहीं किया छुड़ाने का प्रयास – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में रात को युवक की पिटाई का VIDEO:  बाइक-स्कूटी पर आए थे 12 हमलावर; पड़ोसियों ने नहीं किया छुड़ाने का प्रयास – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में आधी रात को एक दर्जन से अधिक हथियारबंद युवकों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरी घटना 53 सेकेंड के एक वीडियो में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों के चेहरे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। हमलावर बाइक और एक्टिवा पर सवार थे।

.

घायल युवक को इलाज के लिए सेक्टर 32 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना 39 की पुलिस का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है और जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इतनी बड़ी घटना के दौरान पुलिस कहां थी। वीडियो में स्पष्ट दिख रहे हमलावरों की पहचान के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश है।

देखें युवक की पिटाई से जुड़े 4 PHOTOS…

चंडीगढ़ में युवक बचने के लिए भागा, लेकिन फिर पकड़ कर हमलावर उसको पीटने लगे।

युवक को बुरी तरह से पीट कर हमलावर बड़े आराम से वहां से चले गए। आस पड़ोस के लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी उनको रोकने या पिट रहे युवक को छुड़ाने का प्रयास नहीं किया।

युवक को बुरी तरह से पीट कर हमलावर बड़े आराम से वहां से चले गए। आस पड़ोस के लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी उनको रोकने या पिट रहे युवक को छुड़ाने का प्रयास नहीं किया।

चंडीगढ़ में युवक की पिटाई के बाद युवक बाइकों से फरार हुए। एक बाइक पर 3-3 युवक बेठे दिखाई दिए।

चंडीगढ़ में युवक की पिटाई के बाद युवक बाइकों से फरार हुए। एक बाइक पर 3-3 युवक बेठे दिखाई दिए।

चंडीगढ़ में हमलावर पीटने के बाद भागकर जाते हुए।

चंडीगढ़ में हमलावर पीटने के बाद भागकर जाते हुए।

बाइक व एक्टिवा पर आए हमलावर

शनिवार आधी रात को सेक्टर 40 के एक नामी प्राइवेट स्कूल के सामने गली में युवक विवेक को एक दर्जन से ज्यादा युवक हथियारों से पीट रहे थे। उसी दौरान विवेक नीचे गिर गया, लेकिन उसके बाद भी हमलावर पीटने से नहीं हटे। फिर वे उसे लातों व घूंसे मारने लगे। बीच में विवेक खुद को हमलावरों से छुड़वाकर भागा, लेकिन उन्होंने फिर से पकड़ लिया और पीटने लगे।

इस दौरान सड़क पर खून के निशान भी पड़े हुए हैं। काफी देर तक पीटने के बाद हमलावर बाइक और एक्टिवा पर सवार होकर वहां से भाग गए। एक दोपहिया पर 3-3 सवार होकर हमलावर भागे हैं।

पड़ोसी वीडियो बनाने में लगे रहे

जिस समय हमलावर विवेक को पीट रहे थे, उस दौरान आसपास के पड़ोसी अपनी-अपनी घरों की छतों से नीचे देख रहे थे और मारपीट की वीडियो बना रहे थे। लेकिन किसी ने भी हिम्मत नहीं की कि नीचे आकर उसे बचाएं, जबकि विवेक जब हमलावरों से पिट रहा था, तो बचाने के लिए चिल्ला रहा था।

[ad_2]
चंडीगढ़ में रात को युवक की पिटाई का VIDEO: बाइक-स्कूटी पर आए थे 12 हमलावर; पड़ोसियों ने नहीं किया छुड़ाने का प्रयास – Chandigarh News

पति-पत्नी की लड़ाई में दरोगा सस्पेंड: थाने के बाहर SI की पिटाई, फाड़ी वर्दी और मारे लाफड़, देखें Video Latest Haryana News

पति-पत्नी की लड़ाई में दरोगा सस्पेंड: थाने के बाहर SI की पिटाई, फाड़ी वर्दी और मारे लाफड़, देखें Video Latest Haryana News

Gurugram News: सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत  Latest Haryana News

Gurugram News: सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत Latest Haryana News