in

चंडीगढ़ में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला: सिर में लगे 55 टांके, विवाद में उलझी रही पंजाब-चंडीगढ़ पुलिस, 6 दिन बाद FIR दर्ज – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला:  सिर में लगे 55 टांके, विवाद में उलझी रही पंजाब-चंडीगढ़ पुलिस, 6 दिन बाद FIR दर्ज – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में युवक पर हथियारों से हमला, पुलिस ने 6 दिन बाद दर्ज FIR की।

चंडीगढ़ की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास में एक युवक पर तलवार और गंडासी से लेकर आए कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया। हैरानी की बात है कि 6 दिन तक चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस इसी विवाद में उलझती रही कि कार्रवाई कौन करेगा। आखिर में चंडीगढ़ पुलिस आगे आई और हमला करने वा

.

फिलहाल घायल सुरेश अभी तक अस्पताल में एडमिट है। उसके आधे सिर का हिस्सा कटा हुआ है, जिसको डॉक्टरों ने 55 टांके लगाए। इसके अतिरिक्त लेफ्ट साइड की बाजू और टांग में मल्टीपल फ्रैक्चर हैं। घायल 28 अप्रैल की शाम से पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट है। सुरेश ने बताया कि कुछ समय पहले धनास के कम्युनिटी सेंटर में लड़ाई हुई थी, वहां पर वह भी कुछ दूरी पर खड़ा हुआ था। उस पर हमला करने वालों में लक्की शामिल था और वो उस दौरान हैप्पी का नाम भी ले रहा था। वहीं सारंगपुर थाना पुलिस मामले में हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

सुरेश की बाजू व टांग में मल्टीपल फ्रैक्चर आया।

कार से उतरते ही मारपीट

ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास निवासी सुरेश ने बताया कि वह नगर निगम में कांट्रैक्ट बेस पर बतौर माली की जॉब करता है। 28 अप्रैल की शाम को वह अपनी गाड़ी में धनास मच्छी मार्केट में बैठकर पकौड़े खा रहा था। तभी वहां पर स्विफ्ट गाड़ी आकर रुकी और उसमें से चार युवक, जिनके हाथ में तलवार, गंडासी और स्लगर थे। वह उतरे और उसको कार से खींचकर बाहर निकालने लगे।

वह उन हमलावरों को जानता तक नहीं था और न किसी से कोई झगड़ा हुआ था। आरोपियों ने आते ही उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उसको सुनाई पड़ा कि चार हमलावरों में से दो आपस में एक-दूसरे का नाम लक्की और हैप्पी ले रहे थे। जब तक भीड़ जमा हुई, चारों हमलावर वहां से भाग गए।

पीजीआई में दाखिल घायल सुरेश।

पीजीआई में दाखिल घायल सुरेश।

6 दिन एरिया विवाद में उलझती रही पुलिस

घायल सुरेश ने बताया कि उसके एक दोस्त ने जब खून में लथपथ उसको देखा तो तुरंत पीजीआई ले आया। वहां वह 28 अप्रैल की शाम से ही एडमिट है। अगले दिन सारंगपुर पुलिस स्टेशन से टीम आई और पूछताछ कर चली गई। उसके 6 दिन बाद न तो पुलिस की तरफ से कोई कॉल आई और न जानकारी।

बाकायदा उसने फोन किया तो सारंगपुर पुलिस में फोन उठाने वाले ने यह कहकर टाल दिया कि वह एरिया पंजाब का पड़ता है। इसलिए मुल्लांपुर पुलिस स्टेशन कार्रवाई करेगी। पीड़ित ने बताया कि मुल्लांपुर पुलिस से फोन पर संपर्क कर बताया तो उन्होंने कहा पंजाब नहीं, सारंगपुर पुलिस स्टेशन का मामला है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला: सिर में लगे 55 टांके, विवाद में उलझी रही पंजाब-चंडीगढ़ पुलिस, 6 दिन बाद FIR दर्ज – Chandigarh News

चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान है? जान लें अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा वहां का मौसम Politics & News

चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान है? जान लें अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा वहां का मौसम Politics & News

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू विरोधी नारे लगाए:  8 लाख हिंदुओं को भारत भेजने की मांग; मोदी-शाह के पुतलों को कैदी बनाकर घुमाया Today World News

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू विरोधी नारे लगाए: 8 लाख हिंदुओं को भारत भेजने की मांग; मोदी-शाह के पुतलों को कैदी बनाकर घुमाया Today World News