चंडीगढ़ सेक्टर-40सी में शनिवार देर रात 9.30 बजे रंजिशन दर्जनभर लोगों ने एक 20 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन तुरंत मोहाली के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि, बाद में घायल को सेक्टर-32 अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी हालत गंभीर बनी है। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
थाना प्रभारी चिरंजीलाल ने बताया कि रंजिशन कुछ युवकों ने एक युवक के पीठ के नीचे के हिस्से पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों की तलाश की जा रही है। हमलावर तीन से चार बाइक पर आए थे। ये सभी बिना हेलमेट के थे और हमला कर कुछ ही सेकंड में भाग निकले। पुलिस ने कुछ आरोपियों की पहचान कर ली है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें लोग तमाशबीन बने वीडियो बना रहे हैं।
सेक्टर 32 अस्पताल से वारदात की सूचना मिलते ही सेक्टर 39 थाना पुलिस, एएसपी अनुराग दारू, सेक्टर 39 थाना प्रभारी, सीएफएसएल और चंडीगढ़ पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मौके पर घायल का खून गिरा हुआ था। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में युवक पर चाकू से हमला: 10 से ज्यादा युवकों ने किए ताबड़तोड़ वार, माशबीन बने रहे लोग, बनाते रहे वीडियो