in

चंडीगढ़ में मॉकड्रिल, बिल्डिंग में फंसा बच्चा: एनडीआरएफ ने सभी को सुरक्षित निकाला, प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मौके पर पहुंचे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में मॉकड्रिल, बिल्डिंग में फंसा बच्चा:  एनडीआरएफ ने सभी को सुरक्षित निकाला, प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मौके पर पहुंचे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ सेक्टर 17 बिल्डिंग में फंसे छोटे बच्चे को नीचे उतारते हुए। 

चंडीगढ़ में मॉकड्रिल के दौरान सेक्टर 17 में स्थित एक बिल्डिंग में आग लगने के बचाव को लेकर रिहर्सल की गई। चंडीगढ़ पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम और डीजीपी राजकुमार मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया भी

.

एनडीआरएफ की टीम पहुंची और तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। डॉक्टरों की टीम भी पहुंची और फायर ब्रिगेड की बड़ी सीढ़ी की मदद से एक जवान बिल्डिंग की ऊपरी मंज़िल तक पहुंचा। साथ ही, कुछ जवानों ने दीवारें तोड़कर नीचे से रास्ता बनाया।

बिल्डिंग कं अंदर से लोगों को निकालते हुए एनडीआरएफ की टीम।

बच्चे को निकाला बाहर

भीतर फंसे कई लोगों को स्ट्रेचर पर निकालकर मेडिकल सुविधा दी गई। इस दौरान एनडीआरएफ को पता चला कि ऊपर की मंजिल पर एक छोटा बच्चा भी फंसा हुआ है। तुरंत एक स्पेशल रेस्क्यू टीम ऊपर गई। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को जवान ने अपनी कमर से रस्सी के सहारे बांधा और सुरक्षित नीचे उतारा। बच्चे को फौरन चिकित्सा दी गई और कुछ देर बाद उसे होश भी आ गया।

लोगों को बचाने के लिए अंदर जाती टीम।

लोगों को बचाने के लिए अंदर जाती टीम।

मशीन से रास्त बनाकर लोगों को निकाला

बचाव कार्य के दौरान यह भी सामने आया कि अंदर कई अन्य लोग भी फंसे हुए थे, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। एनडीआरएफ ने मशीन से रास्ता काटकर बनाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

लोगों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए।

लोगों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए।

मॉक ड्रिल की तैयारियों की जांच की

बाद में प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई असल में एक मॉक ड्रिल थी, जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में सभी विभागों की तैयारियों की जांच करना था। यह ड्रिल पूरी तरह सफल रही और सभी एजेंसियों का रिस्पॉन्स समय सराहनीय रहा।

अगर कोई दिक्कत आती है तो बैकअप के लिए तैयार खड़ी टीम।

अगर कोई दिक्कत आती है तो बैकअप के लिए तैयार खड़ी टीम।

[ad_2]
चंडीगढ़ में मॉकड्रिल, बिल्डिंग में फंसा बच्चा: एनडीआरएफ ने सभी को सुरक्षित निकाला, प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मौके पर पहुंचे – Chandigarh News

इन लोगों को नहीं करना चाहिए एवोकाडो का सेवन, तुरंत रह जाएं सावधान Health Updates

इन लोगों को नहीं करना चाहिए एवोकाडो का सेवन, तुरंत रह जाएं सावधान Health Updates

पाकिस्तान के हमले के बाद धर्मशाला में IPL मैच रोका:  स्टेडियम की लाइट बंद बुझाई, खाली करवाया, पंजाब और दिल्ली का मैच का था – Dharamshala News Today Sports News

पाकिस्तान के हमले के बाद धर्मशाला में IPL मैच रोका: स्टेडियम की लाइट बंद बुझाई, खाली करवाया, पंजाब और दिल्ली का मैच का था – Dharamshala News Today Sports News