[ad_1]
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया में अब महज तीन दिन शेष रह गए हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशी के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की है। ऐसे में समय कम और दबाव ज्यादा होता जा रहा है।
भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही दलों में बैठकों और अंदरूनी मंथन का दौर जारी है। भाजपा जहां साफ छवि और संगठनात्मक संतुलन के आधार पर प्रत्याशी चुनने की रणनीति पर काम कर रही है, वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच एक बार फिर गठबंधन की संभावनाएं मजबूत मानी जा रही हैं। हालांकि, दोनों दलों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव की सरगर्मी: गठबंधन से लेकर प्रत्याशी तक पर संशय बरकरार, अभी किसी दल ने नहीं खोले पत्ते

