in

चंडीगढ़ में मृतक का संस्कार करने से इनकार: परिजन:आरोपी काे बचा रही पुलिस , निकाला कैंडल मार्च – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में मृतक का संस्कार करने से इनकार:  परिजन:आरोपी काे बचा रही पुलिस , निकाला कैंडल मार्च – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मरने से पहले अंकित ने बताए आरोपियों के नाम।

चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में होली के दौरान हुए विवाद में अंकित नाम के युवक की जान चली जाने के मामले में परिजनों ने अभी तक उसका संस्कार नहीं किया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस चौथे आरोपी को बचा रही है और जब तक पुलिस उसके हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती,

.

मृतक अंकित।

मरने से पहले लिया नाम

मृतक के भाई रवि ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने भाई को अस्पताल खुद लेकर गया था और उसने मरने से पहले अपने ऊपर हमला करने वालों के नाम लिए थे, जिनमें उसने निंकल, मणि, मधू और कुणाल का नाम लिया था, लेकिन पुलिस ने निंकल का नाम एफआईआर में नहीं डाला।

पोस्टर पकड़ कर इंसाफ मांगते मृतक के परिजन।

पोस्टर पकड़ कर इंसाफ मांगते मृतक के परिजन।

अंडे फेंकने से रोका तो किया हमला

घटना सेक्टर-25 की है, जहां शुक्रवार को मोहल्ले के लोग होली मना रहे थे। इस दौरान कुणाल व अन्य लोग अंडे फेंककर होली खेल रहे थे। जब एक बुजुर्ग महिला ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया। महिला के बेटे ने भी अंडे फेंकने का विरोध करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

विवाद के दौरान कुणाल व अन्य ने अंकित और सौरव पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई।

[ad_2]
चंडीगढ़ में मृतक का संस्कार करने से इनकार: परिजन:आरोपी काे बचा रही पुलिस , निकाला कैंडल मार्च – Chandigarh News

गर्मियों के सुपरफूड- आम में डेली जरूरत का 11% विटामिन–B9:  डायबिटीज में नुकसानदायक, न्यूट्रिशनिस्ट से जानें फायदे–नुकसान Health Updates

गर्मियों के सुपरफूड- आम में डेली जरूरत का 11% विटामिन–B9: डायबिटीज में नुकसानदायक, न्यूट्रिशनिस्ट से जानें फायदे–नुकसान Health Updates

Charkhi Dadri News: अवैध खनन रोकने के लिए टीम ने की 50 मालवाहनों की जांच  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: अवैध खनन रोकने के लिए टीम ने की 50 मालवाहनों की जांच Latest Haryana News