[ad_1]
चंडीगढ़ के गांव मलोया की नदी में एक व्यक्ति का शव मिला है। मलोया थाना पुलिस ने तुरंत सीएफएसएल टीम को बुलाया और घटनास्थल से नमूने लिए और जांच की। शव को सेक्टर 16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं से एक राहगीर गुजर रहा था जिसने शव पानी में उलट
.
मलोया थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक व्यक्ति की उम्र 40 से 45 के बीच लग रही है। उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके कि वह कहां का रहने वाला है और उसका नाम क्या है।
नदी में बहकर आया शव
शव मलोया स्थित सत्संग भवन के पीछे नदी में मिला है। यह नदी पीछे से बहती है और कुछ दिन पहले बारिश के कारण इसमें काफी पानी आया था। पुलिस ने आशंका जाहिर की कि शव पीछे से किसी गांव पानी बहकर यहां पहुंच गया। इसी के चलते पुलिस इसे लेकर पंजाब पुलिस से भी संपर्क कर रही है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में मिला व्यक्ति का शव: नदी के पानी में बहकर आया, पंजाब पुलिस से किया जा रहा संपर्क – Chandigarh News

