in

चंडीगढ़ में महिला डॉक्टर से 5 लाख ठगे: BSF अधिकारी बनकर फोन किया, मरीज दिखाने के बहाने QR कोड वेरिफाई किया, फिर पैसे कटे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में महिला डॉक्टर से 5 लाख ठगे:  BSF अधिकारी बनकर फोन किया, मरीज दिखाने के बहाने QR कोड वेरिफाई किया, फिर पैसे कटे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला एक महिला डॉक्टर से जुड़ा है, जिनसे एक साइबर ठग ने खुद को BSF अधिकारी बताकर ₹5,30,527 की ठगी कर ली।

.

मामले की जांच कर रही सेक्टर-17 साइबर सेल ने भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धाराएं 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) और 61(2) के तहत FIR दर्ज कर ली है।

इससे पहले भी साइबर अपराधियों ने चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी लक्ष्य पांडेय के नाम से फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे थे। आरोपियों ने महिलाओं को आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे थे। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।

2 बार अजनबी नंबर से आई कॉल

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-39 निवासी डॉ. मृणालिनी पटियाल ने बताया कि वह एक प्राइवेट स्किन क्लिनिक चलाती हैं। 11 अप्रैल 2025 को उनके पास दो मोबाइल नंबरों से कॉल आई। पहला नंबर अब डिलीट हो चुका है। कॉल करने वाले ने खुद को “बीएसएफ” का “संदीप रावत” बताया और वॉट्सऐप वीडियो कॉल की।

आरोपी ने खुद को बताया बीएसएफ का अधिकारी।

कॉल के दौरान उक्त व्यक्ति ने डॉ. मृणालिनी से कहा कि उन्हें 50 मरीज दिखाने हैं। उसने एक पासवर्ड-प्रोटेक्टेड आईडी कार्ड भेजा और फिर ₹10 की ट्रांजैक्शन कर उनके यूपीआई क्यूआर कोड को वेरिफाई किया।

खाते से कट गए 5,30,527 रुपए

शिकायत में बताया गया कि आरोपी द्वारा यूपीआई क्यूआर कोड को वेरिफाई किए जाने के कुछ देर बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक्सिस बैंक का मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि खाते से ₹85,000 की दो बार, ₹1,80,000 की दो बार और ₹1,527 की एक बार निकासी हुई। इस तरह कुल ₹5,30,527 रुपए की राशि खाते से कट चुकी थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क किया और खाता ब्लॉक करवाया, जिससे और राशि नहीं कटी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में महिला डॉक्टर से 5 लाख ठगे: BSF अधिकारी बनकर फोन किया, मरीज दिखाने के बहाने QR कोड वेरिफाई किया, फिर पैसे कटे – Chandigarh News

पंजाब पादरी मामले में जेल सुपरिटेंडेंट सस्पेंड:  बजिंदर सिंह की बैरक से मोबाइल-नकदी मिली; यौन शोषण मामले में SIT जांच जारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब पादरी मामले में जेल सुपरिटेंडेंट सस्पेंड: बजिंदर सिंह की बैरक से मोबाइल-नकदी मिली; यौन शोषण मामले में SIT जांच जारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

दिल्ली और हरियाणा में यमुना के अलावा थी एक और नदी, जो बहते-बहते हो गई ‘गायब’, अब 2 सरकारें करेंगी तलाश Haryana News & Updates

दिल्ली और हरियाणा में यमुना के अलावा थी एक और नदी, जो बहते-बहते हो गई ‘गायब’, अब 2 सरकारें करेंगी तलाश Haryana News & Updates