[ad_1]
चंडीगढ़ में मर्डर की प्लानिंग रच रहे एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना मलोया में आर्म्स एक्ट की एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी के पास से पुलिस को एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं।
.
थाना मलोया का एएसआई ओमप्रकाश अपनी टीम जिसमें कांस्टेबल कृष्ण और कांस्टेबल प्रवीन शामिल थे, पुलिस टीम डड्डूमाजरा में गश्त के दौरान एक शख्स सामने से पैदल आ रहा था। वह पुलिस को आता देख पीछे की तरफ मुड़कर भागने लगा। जिसे भागता देख पुलिस को उस पर शक हुआ और पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर जाकर पकड़ लिया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई।
मर्डर की रच रहा था प्लानिंग
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह डड्डूमाजरा में रहने वाले बंटी से पुरानी रंजिश रखता है। उसका उससे पहले भी झगड़ा हो चुका है, जिस कारण वह उसे मारने की प्लानिंग रच रहा था और उसके साथ उसके अन्य साथी भी शामिल थे। आरोपी ने बताया कि उसने पिस्टल अपने दोस्त साहिल उर्फ ब्रेड से खरीदी थी। आरोपियों ने बंटी को मारने की पूरी प्लानिंग बनाई हुई थी। वे कई दिनों से उसकी रैकी कर रहे थे कि वह घर से कितने बजे निकलता है और फिर कहां-कहां जाता है। अब पुलिस गिरफ्तार नाबालिग आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
घर में जबरन घुस मारा चाकू
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक केस दर्ज हैं। आरोपी ने डड्डूमाजरा कॉलोनी में एक घर में घुसकर एक लड़के पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसके बाद वह वहां से फरार हो गया और बाद में कोर्ट में अंदर एंटीसिपेट्री बेल लगा दी, जिसके बाद उसे कोर्ट ने एंटीसिपेट्री बेल दे दी।
[ad_2]
चंडीगढ़ में मर्डर की प्लानिंग रचने वाला नाबालिग गिरफ्तार: पिस्टल व कारतूस बरामद, घर में जबरन घुस मारा चाकू, साथियों की तलाश में छापेमारी – Chandigarh News