in

चंडीगढ़ में मंदिर से चोरी करने वाला गिरफ्तार: 12 हजार नगदी और सामान बरामद, पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में मंदिर से चोरी करने वाला गिरफ्तार:  12 हजार नगदी और सामान बरामद, पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गिरफ्तार किए गए आरोपी को ले जाती पुलिस टीम

चंडीगढ़ के मंदिरों में चोरी करने वाले एक आरोपी को डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 12,700 रुपए नकद, पूजा सामग्री और चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद किए गए हैं।

.

मामला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-2 स्थित शिव मानस मंदिर शनि धाम का है। 27 दिसंबर 2024 की सुबह पुजारी पवन कुमार तिवारी ने पाया कि मंदिर के दानपात्र खुले हुए थे और नकद गायब था। इसके साथ ही पूजा सामग्री वाला बैग भी चोरी हो गया था। शिकायत के अनुसार, चोरी में 22,000-25,000 रुपये नकद और अन्य पूजा सामग्री गायब थी।

पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर 24 वर्षीय आरोपी भारत को गिरफ्तार किया। आरोपी धनास की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी का निवासी है।

पुलिस ने बरामद किया नगदी और सामान पुलिस ने आरोपी के पास से 12 हजार 700 रुपए नगदी, लाल रंग का पूजा बैग, हरा लाइटर, कमानीदार चाकू, व्हील स्पैनर और छोटा चाकू बरामद किया है। आरोपी की पहचान भारत पुत्र नौरंगी, निवासी धनास, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी पेशे से मजदूर है और सिर्फ चौथी क्लास तक पढ़ाई किया है। अपने नशे की पूर्ति के लिए आरोपी चोरी की वारदतों को अंजाम देता था।

एक दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी आरोपी पहले भी कई चोरी के मामलों में शामिल पाया गया है। उसके खिलाफ सारंगपुर, मनीमाजरा और मलोया थाने में केस दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी को 3 जनवरी 2025 को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस उससे अन्य चोरियों और गायब नगदी की जानकारी जुटा रही है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में मंदिर से चोरी करने वाला गिरफ्तार: 12 हजार नगदी और सामान बरामद, पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया – Chandigarh News

कोरोना वायरस से कितनी ज्यादा खतरनाक है चीन में फैली बीमारी, जान लीजिए जवाब Health Updates

कोरोना वायरस से कितनी ज्यादा खतरनाक है चीन में फैली बीमारी, जान लीजिए जवाब Health Updates

Apple CEO Tim Cook to donate  million to Trump’s inaugural committee: Report Business News & Hub

Apple CEO Tim Cook to donate $1 million to Trump’s inaugural committee: Report Business News & Hub