[ad_1]
ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरफ्तार।
चंडीगढ़ पुलिस ने 6 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन और कोकीन मंगवाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से ड्रग्स और कोकीन बरामद की है। तस्करों को क्राइम ब्रांच के डीएसपी धीरज कुमार की
.
एसपी जसबीर ने बताया कि 5 अगस्त 2025 को एएसआई नसीब सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि सेक्टर-38 निवासी कुख्यात महिला तस्कर बाला की बेटी पूजा ड्रग सप्लाई करने जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूजा को पकड़ लिया और उसके कब्जे से 54 ग्राम कोकीन और एक पंजाब नंबर की सफेद एक्टिवा बरामद की।
पूछताछ में हुए कई खुलासे
पुलिस पूछताछ में आरोपी पूजा से पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। उसके डिसक्लोजर पर ट्राइसिटी और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की गई। जिसके बाद पुलिस ने 5 और तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि पूरा नेटवर्क पाकिस्तान के जुबेर राणा के इशारे पर काम करता था, जो लाहौर के पड़ाना इलाके का रहने वाला है और ड्रोन के जरिए भारत में नशा भेजता है। काफी समय से जुबेर राणा ड्रग्स की सप्लाई दे रहा है।
एसपी जसबीर जानकारी देते हुए।
मां-बेटी करती थी ड्रग्स की तस्करी
चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में गिरफ्तार किए गए तस्करों में सेक्टर-38ए निवासी पूजा युवाओं को नशा सप्लाई करती है। उसकी मां, बाला, शहर की जानी-मानी ड्रग्स सप्लायर है। पूजा से 54 ग्राम कोकीन और एक एक्टिवा बरामद की गई। सेक्टर-25डी निवासी समीर, मोहम्मद जुनेद से ड्रग्स खरीदकर ट्राइसिटी में सप्लाई करता था। उससे 58.22 ग्राम कोकीन और 9.43 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पाकिस्तानी सप्लायर के संपर्क में थे तस्कर
मोहम्मद जुनेद ट्राइसिटी में सप्लाई करता था और पाकिस्तान के जुबेर राणा से वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर जुड़ा हुआ था। उससे 45.90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पंजाब, अमृतसर निवासी निहाल सिंह एक इंटरस्टेट सप्लायर है, जो पहले भी NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है। उससे 36.04 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसके खिलाफ पंचकूला में भी NDPS का केस दर्ज है। साहिबजीत सिंह उर्फ सब्हू पाकिस्तान स्मगलर जुबेर राणा से जुड़ा था और पैसों के लेन-देन और कूरियर का काम करता था। उससे 23 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसके खिलाफ भी पंचकूला सेक्टर-20 थाना में NDPS का केस दर्ज है।
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगाते थे हेरोइन
अमृतसर निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ गोपी इस पूरे ड्रग सिंडिकेट का किंगपिन है, जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाता था। उसका साथी युगराज पहले ही BSF के हत्थे चढ़ चुका है, जिससे 560 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। गोपी से 538 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसके खिलाफ अमृतसर में 3 NDPS केस दर्ज हैं।
[ad_2]
चंडीगढ़ में बॉर्डर पार से ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़: मां-बेटी समेत 6 नशा तस्कर गिरफ्तार, ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगाते थे हेरोइन-कोकीन – Chandigarh News
