
[ad_1]
चंडीगढ़ में एक बिजनेसमैन को ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर 40 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को “सेबी रजिस्टर्ड” ब्रोकर बताकर व्यक्ति को निवेश करने के लिए उकसाया। जब पीड़ित को धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तो उसने साइबर थाना सेक्टर
.
चंडीगढ़ के सेक्टर-35 निवासी परमजीत सिंह, जो एक बिजनेसमैन हैं, को एक व्यक्ति का फोन आया। आरोपी ने 20% मुनाफे का लालच दिया और एक फर्जी मोबाइल ऐप पर निवेश करने को कहा। पहले 5 लाख रुपए निवेश करने पर आरोपी ने दिखाया कि खाते में 20% का मुनाफा हुआ है। इस पर भरोसा कर परमजीत ने धीरे-धीरे 25 लाख रुपए और जमा कर दिए।
जब उन्होंने पैसे निकालने की मांग की, तो आरोपी ने बताया कि ऐप ब्लॉक हो गया है और अनब्लॉक करने के लिए 5 लाख रुपए और जमा करने होंगे। इसके बाद भी जब पैसा नहीं मिला, तो आरोपी ने “टैक्स” के नाम पर और राशि जमा करवाई। धीरे-धीरे कुल 40 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। जब परमजीत ने अपना पूरा पैसा वापस मांगने की बात कही, तो आरोपी ने उसे ब्लॉक कर दिया।
इस तरह देते हैं ठग झांसा
- फर्जी ट्रेडिंग ऐप व वेबसाइट – ठग नकली ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनाकर लोगों को निवेश का लालच देते हैं। शुरू में थोड़ा रिटर्न दिखाकर भरोसा जीतते हैं और फिर अचानक वेबसाइट और ऐप बंद कर देते हैं।
- सोशल मीडिया पर झांसा – टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप ग्रुप में फर्जी फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स बनकर निवेश की सलाह देते हैं।
- फर्जी ब्रोकर बनकर फंसाते हैं – आरोपी खुद को “सेबी रजिस्टर्ड” बताकर हाई-रिटर्न वाली स्कीम में निवेश कराने का झांसा देते हैं।
- पोंजी स्कीम का जाल – नए निवेशकों से पैसे लेकर पुराने निवेशकों को भुगतान किया जाता है, लेकिन जब नए निवेशक नहीं मिलते, तो स्कीम बंद कर दी जाती है।
- फ्रॉड कॉल और SMS – लोगों को फोन कर या मैसेज भेजकर शेयर मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी और फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करने को कहा जाता है।
- फर्जी ट्रेडिंग अकाउंट हैंडलिंग – कुछ ठग खुद को एक्सपर्ट बताकर लोगों के पैसे से ट्रेडिंग करने की बात करते हैं और फिर पैसा लेकर गायब हो जाते हैं।
[ad_2]
चंडीगढ़ में बिजनेसमैन से 40 लाख ठगे: 20% मुनाफे का दिया झांसा, सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर बनकर फंसाया – Chandigarh News