चंडीगढ़ में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, आज मौसम साफ: सितंबर में अब तक 257.9 मिमी बरसात, कल भी बादल और बारिश के आसार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में सोमवार को लगातार दूसरे दिन धूप निकली, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक सुबह हल्की धूप और उमस रहेगी, जबकि दोपहर के बाद बादल छाने लगेंगे और शाम तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

.

मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और दोपहर व देर शाम बारिश की संभावना है। बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

बीच-बीच में धूप निकलने के बावजूद नमी और ठंडी हवाओं का असर बना रहेगा। मौसम की स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के सभी स्कूलों में 7 सितंबर तक छुट्टियां घोषित की थीं, जो आज समाप्त होकर सभी स्कूल फिर से खुले हैं।

इस साल का मानसून सीजन अब तक 1007 मि.मी. तक पहुंच गया है। यानी 25 साल में चौथी बार चंडीगढ़ में मानसून सीजन के दौरान बारिश ने एक हजार मि.मी. का आंकड़ा पार कर लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अब तक सामान्य से 32.3% ज्यादा बारिश हो चुकी है।

55% बारिश अगस्त और सितंबर में जुलाई में बारिश कमजोर रही थी, लेकिन अगस्त से मानसून ने जोरदार वापसी की। इस सीजन की कुल बारिश का 55% सिर्फ अगस्त और सितंबर में ही हुआ। पिछले दो महीनों में 576 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। वहीं, सितंबर के सिर्फ 6 दिनों में ही 257.9 मि.मी. यानी पूरे सीजन की 25% बारिश हो चुकी है।

2018 के बाद यह सितंबर सबसे ज्यादा बारिश वाला साबित हुआ है। उस साल 295 मि.मी. बारिश दर्ज हुई थी। इस बार पहले ही 257.9 मि.मी. बारिश हो चुकी है और आगे भी अच्छी बरसात के संकेत हैं।

[ad_2]
चंडीगढ़ में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, आज मौसम साफ: सितंबर में अब तक 257.9 मिमी बरसात, कल भी बादल और बारिश के आसार – Chandigarh News