in

चंडीगढ़ में बाउंसर का अंगूठा काटने वाला सिपाही सस्पेंड: तलवार से किया था हमला, क्लब में वीडियो बनाने को लेकर हुआ था विवाद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में बाउंसर का अंगूठा काटने वाला सिपाही सस्पेंड:  तलवार से किया था हमला, क्लब में वीडियो बनाने को लेकर हुआ था विवाद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सेंट्रा मोल में बाउंसर पर हमला करने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। बुधवार देर रात वीडियो बनाने को लेकर हुई मामूली बहस के बाद पंजाब पुलिस के सिपाही और उसके साथियों ने बाउंसर पर तलवारों और डंडों से हमला कर दिय

.

हमले में बाउंसर का अंगूठा कटकर अलग हो गया, साथ ही उसके सिर, बाजू और उंगली पर लगभग 30 टांके लगे थे। इस मामले में एसएसपी मोहाली दीपक पारीक ने संज्ञान लेते हुए सिपाही रमन कुमार को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए।

आरोपी सिपाही की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी आरोपी की पोस्टिंग मोहाली एसएसपी ऑफिस में थी। वह एसएसपी ऑफिस में क्राइम अगेंस्ट वूमेन (सीएडब्ल्यू) के डीएसपी अजितपाल के साथ गनमैन के तौर पर तैनात था। वहीं चंडीगढ़ पुलिस आरोपी सिपाही और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने आरोपी रमन कुमार और अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, स्नैचिंग और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।

सिपाही ने किया था वीडियो बनाने का विरोध पीड़ित बरिंदर कुमार ने बताया कि वह क्लबों में बाउंसर की ड्यूटी करता है। बुधवार रात ढाई बजे वह इंडस्ट्रियल एरिया के सेंट्रा मोल में अपने मामा के बेटे रविंदर और दो दोस्तों सुमित राणा और विनय के साथ पार्टी करने गया था। सभी क्लब में डीजे के पास कंसोल पर खड़े थे। रविंदर स्नैप बना रहा था। सिपाही रमन कुमार ने वीडियो बनाने का विरोध किया और उससे बहस करने लगा।

बरिंदर के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। रविंदर ने भी वीडियो बनाने के लिए रमन से माफी भी मांगी ली। लेकिन इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे आरोपियों ने बरिंदर पर तलवारों और डंडों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।

#

बाउंसर की हालत गंभीर, नहीं जुड़ पाया अंगूठा कैम्बवाला निवासी 31 वर्षीय बरिंदर कुमार गंभीर रूप से घायल है। उसका सेक्टर-33 के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसका आधा अंगूठा कटकर अलग हो गया। घायल बाउंसर बरिंदर कुमार के दोस्त सुमित राणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी बरिंदर से मारपीट करने के बाद उसका फोन, 40 हजार नकदी और सोने की चेन लेकर फरार हो गए।

[ad_2]
चंडीगढ़ में बाउंसर का अंगूठा काटने वाला सिपाही सस्पेंड: तलवार से किया था हमला, क्लब में वीडियो बनाने को लेकर हुआ था विवाद – Chandigarh News

#
पंजाब की पूर्व विधायक सत्कार कौर के खिलाफ चार्जशीट:  नशा तस्करी करते पकड़ी गई थी, 25 गवाह बनाए गए, खरड़ से किया था काबू – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब की पूर्व विधायक सत्कार कौर के खिलाफ चार्जशीट: नशा तस्करी करते पकड़ी गई थी, 25 गवाह बनाए गए, खरड़ से किया था काबू – Punjab News Chandigarh News Updates

BSNL ने फिर किया कमाल, Jio, Airtel, Voda रह गए पीछे, अक्टूबर में जोड़े लाखों यूजर्स – India TV Hindi Today Tech News

BSNL ने फिर किया कमाल, Jio, Airtel, Voda रह गए पीछे, अक्टूबर में जोड़े लाखों यूजर्स – India TV Hindi Today Tech News