in

चंडीगढ़ में बाइक सवार अस्पताल कर्मचारी की मौत: 2 गंभीर घायल, केटीएम और बुलेट में हुई टक्कर, दोनों बाइकें 35 मीटर तक घिसटीं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में बाइक सवार अस्पताल कर्मचारी की मौत:  2 गंभीर घायल, केटीएम और बुलेट में हुई टक्कर, दोनों बाइकें 35 मीटर तक घिसटीं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ सेक्टर 29 में केटीएम और बुलेट की टक्कर में एक की मौत।

चंडीगढ़ के सेक्टर-29 स्थित साईं मंदिर के पास बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुए सड़क हादसे में एक अस्पताल कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार केटीएम और बुलेट बाइक में आमने-सामने टक्कर ह

.

हादसे में केटीएम चला रहे ईएसआई अस्पताल कर्मचारी विनय की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठा रामदरबार निवासी बिट्टू और बुलेट चला रहा बलटाना निवासी शशांक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तुरंत सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया।

एक्सीडेंट के बाद सड़क पर लेटा घायल।

बाइकें 35 मीटर तक घिसटती रहीं

पुलिस के मुताबिक हादसे के समय दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट पहन रखे थे, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट चकनाचूर हो गए। टक्कर के बाद दोनों बाइकें करीब 30-35 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गईं।

घटना रात करीब साढे11 बजे की है। केटीएम सेक्टर-29 की ओर से सेक्टर 29/30 लाइट प्वाइंट की ओर जा रही थी, जबकि बुलेट सेक्टर 29/30 लाइट प्वाइंट से सेक्टर-29 की ओर आ रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए केटीएम चालक ने सामने से बुलेट को टक्कर मार दी।

बुलेट सवार शशांक और केटीएम पर पीछे बैठा बिट्टू इस वक्त जीएमसीएच-32 में भर्ती हैं। बिट्टू की टांग में मल्टीपल फ्रैक्चर आया है, जबकि शशांक भी बोलने की स्थिति में नहीं है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना इंडस्ट्रियल एरिया के एसएचओ सतनाम सिंह मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक व सीएफएसएल टीम को बुलाकर जांच की गई।

[ad_2]
चंडीगढ़ में बाइक सवार अस्पताल कर्मचारी की मौत: 2 गंभीर घायल, केटीएम और बुलेट में हुई टक्कर, दोनों बाइकें 35 मीटर तक घिसटीं – Chandigarh News

Federal court blocks Trump from imposing sweeping tariffs under emergency powers law Today World News

Federal court blocks Trump from imposing sweeping tariffs under emergency powers law Today World News

इन्वर्टर की बैटरी में कब डालें पानी? 90% लोग करते हैं ये बड़ी गलती! Today Tech News

इन्वर्टर की बैटरी में कब डालें पानी? 90% लोग करते हैं ये बड़ी गलती! Today Tech News