in

चंडीगढ़ में बर्थडे वाले दिन टीचर ने दी जान: जन्मदिन की तैयारियों में जुटे थे घरवाले, मंगेतर से हुई थी नेहा की बात Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में बर्थडे वाले दिन टीचर ने दी जान: जन्मदिन की तैयारियों में जुटे थे घरवाले, मंगेतर से हुई थी नेहा की बात Chandigarh News Updates

[ad_1]


crime
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चंडीगढ़ में एक महिला टीचर ने अपने बर्थडे वाले दिन मौत को गले लगा लिया। सेक्टर-25 में रहने वाली शिक्षिका के फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। मृतका की पहचान 24 साल की नेहा के रूप में हुई। नेहा ने बीएससी की पढ़ाई कर रखी थी और एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। नेहा के दो भाई हैं। नेहा की अभी शादी भी नहीं हुई थी। हालांकि उसका रिश्ता तय हो गया था और उसका मंगेतर जीरकपुर में रहता है। नेहा ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है। सेक्टर 11 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

शनिवार को नेहा का जन्मदिन था। नेहा के परिजन शॉपिंग करने के लिए गए हुए थे। जब वापस आए तो नेहा ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो देखा नेहा पंखे से लटक रही है। परिजनों ने नेहा को तुरंत फंदे से उतारा और सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

आखिरी बार मंगेतर के साथ हुई थी बात

नेहा की आखिरी बार जीरकपुर निवासी मंगेतर से बात हुई थी। पुलिस ने मंगेतर से पूछताछ की तो मंगेतर ने बताया कि रात 12 बजे उसने नेहा को जन्मदिन की बधाई दी। उसकी मां ने भी बर्थडे विश किया। उनका करीब डेढ़ साल पहले रिश्ता हुआ था। अभी शादी की तारीख तय नहीं हुई थी। नेहा का मंगेतर अपनी मां के साथ जीरकपुर में फास्ट फूड का काम करता है। 

मंगेतर से बात करने की जिद कर रही थी नेहा

मंगेतर ने बताया कि उसकी शनिवार दिन में नेहा से बात हुई थी। नेहा उससे बात करने की जिद कर रही थी। इस पर उसने कहा कि वह दुकान पर जा रहा है, काम खत्म करने के बाद बात करेगा। इस दौरान मंगेतर ने फोन काट दिया। पुलिस ने नेहा का मोबाइल कब्जे में ले लिया है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में बर्थडे वाले दिन टीचर ने दी जान: जन्मदिन की तैयारियों में जुटे थे घरवाले, मंगेतर से हुई थी नेहा की बात

नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम की अमेरिका-जापान को चेतावनी:  साउथ कोरिया से इनके सिक्योरिटी अलायंस को खतरा बताया Today World News

नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम की अमेरिका-जापान को चेतावनी: साउथ कोरिया से इनके सिक्योरिटी अलायंस को खतरा बताया Today World News

सेंसेक्स टॉप-10: रिलायंस, HDFC, बजाज फाइनेंस के निवेशक हुए मालामाल, टीसीएस, SBI और आईटीसी ने दिया झटका  – India TV Hindi Business News & Hub

सेंसेक्स टॉप-10: रिलायंस, HDFC, बजाज फाइनेंस के निवेशक हुए मालामाल, टीसीएस, SBI और आईटीसी ने दिया झटका – India TV Hindi Business News & Hub