चंडीगढ़ में फिर छाई धुंध: पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा, 1.6 डिग्री पहुंचा पारा, आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज Chandigarh News Updates

[ad_1]


पंजाब और राजधानी चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड का तौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बठिंडा सबसे ठंडा शहर रहा। इसके साथ ही पंजाब के छह शहरों का न्यूनतम पारा पांच डिग्री के नीचे दर्ज किया गया। चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान शनिवार-रविवार रात को 5 डिग्री दर्ज किया गया है। 

चंडीगढ़ में रविवार सुबहर का आगाज धुंध के साथ हुआ है। बीते तीन-चार दिन से शहर में धूप निकल रही थी, लेकिन रविवार को मौसम बिल्कुल बदल गया है। धुंध के साथ रविवार छुट्टी वाले दिन की शुरुआत हुई है। एक बार फिर से कोहरे और धुंध चंडीगढ़ को घेर लिया है। मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश के आसार कम है। धुंध का असर बीच-बीच में रहेगा। ठंड से अभी राहत की उम्मीद कम है।




Trending Videos

Fog in Chandigarh Bathinda is coldest city in Punjab weather news see video

सुबह की सैर करते दंपती।
– फोटो : अजय वर्मा


इससे पहले चंडीगढ़ में दो-तीन दिन धूप निकलने से शहर के लोगों ने ठंड से थोड़ा राहत की सांस ली थी, लेकिन आज धुंध ने शहर को अपनी आगोश में ले लिया। सुबह लोग गर्म कपड़े पहन के सड़कों पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। सुबह-सुबह ठंड से बचने के लिए युवा वर्ग व लोगों ने सड़क के किनारे कुल्लड़ वाली चाय की चुस्कियां से वीकेंड के दिन की शुरुआत की। कुछ लोग जो मेहनतकश हैं अपने रोजी-रोटी के जुगाड़ के लिए सुबह से ही सड़कों पर निकल पड़े। 


Fog in Chandigarh Bathinda is coldest city in Punjab weather news see video

धुंध के बीच गजरते बाइक सवार।
– फोटो : अजय वर्मा


फगवाड़ा में धुंध नहीं

फगवाड़ा में रविवार को धुंध का नामोनिशान नहीं है। हालांकि बर्फील हवाएं चल रही हैं जिस कारण ठंड बहुत ज्यादा है। लेकिन धुंध का कोई असर नहीं दिख रहा जिस से जीटी रोड पर वाहन अपनी पूरी रफ्तार से भाग रहे हैं। कल शनिवार को दोपहर के बाद धूप निकली थी लेकिन तब भी बर्फील हहवाओं के कारण सूर्य की तपिश महसूस नहीं हो रही थी। आज रविवार को फिलहाल सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिए हैं।


Fog in Chandigarh Bathinda is coldest city in Punjab weather news see video

ठंड के बीच कुल्हड़ चाय की मजा लेते युवा।
– फोटो : अजय वर्मा


बठिंडा और लुधियाना में 50-50 मीटर दृश्यता

बेहद घने कोहरे के कारण अमृतसर, हलवारा और आदमपुर में दृश्यता शून्य रही। फरीदकोट में दृश्यता केवल 25 मीटर, बठिंडा और लुधियाना में 50-50 मीटर, गुरदासपुर में 60 मीटर और पटियाला में 100 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पंजाब के लिए अगले छह दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जगहों पर घना कोहरा और शीत लहर बनी रहेगी। हालांकि मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण यात्रा और आम दिनचर्या प्रभावित हो रही है। लोग गर्म कपड़ों और अतिरिक्त सावधानी अपनाकर इस मौसम का सामना कर रहे हैं।


Fog in Chandigarh Bathinda is coldest city in Punjab weather news see video

ठंड से बचने के लिए चाय की चुस्कियां लेते युवा।
– फोटो : अजय वर्मा


प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

बठिंडा में न्यूनतम पारा 1.6 डिग्री और अधिकतम 9.4 डिग्री दर्ज हुआ। लुधियाना का पारा न्यूनतम 5.0 और अधिकतम 15.0 डिग्री, पटियाला 4.4 और 17.5 डिग्री, अमृतसर 3.2 और 8.7 डिग्री, फरीदकोट 3.2 और 9.9 डिग्री, गुरदासपुर 3.2 डिग्री, एसबीएस नगर 2.2 डिग्री रहा। सबसे अधिक तापमान रूपनगर में 20.7 डिग्री दर्ज हुआ।




[ad_2]
चंडीगढ़ में फिर छाई धुंध: पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा, 1.6 डिग्री पहुंचा पारा, आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज