[ad_1]
तीनों आरोपियों ने डड्डूमाजरा की फायरिंग।
चंडीगढ़ के डड्डूमाजरा में हुई फायरिंग मामले में मलोया थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की ज्वाइंट टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद की है। आरोपियों की पहचान आर्यन, अजय कुंडा और सागर के रूप में हु
.
आरोपियों ने बीते वीरवार रात डड्डूमाजरा में फायरिंग की थी, जिसके बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे, लेकिन तभी से थाना मलोया पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम उनके पीछे लगी हुई थी। जैसे ही पुलिस को आरोपियों की लोकेशन ट्रेस हुई, तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
फायरिंग कर फरार हुए आरोपी।
पहले से आपराधिक केस दर्ज
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से आपराधिक केस दर्ज हैं और शिकायतकर्ता भी लड़ाई-झगड़े के मामले में जेल जा चुका है। इनकी पुरानी रंजिश चलती आ रही है और जिस दिन फायरिंग हुई, उस दिन भी आरोपियों ने पहले से रैकी की हुई थी और मौका देखकर फायर कर दिए।
जानिए पूरा मामला
बीते रविवार रात 7:45 बजे सेक्टर-25/38 लाइट पॉइंट के पास बाइक सवार तीन युवकों ने चलते हुए सड़क पर हवा में तीन राउंड फायर कर दिए। फायरिंग की सूचना एक ब्लैक रेंज रोवर में सवार व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। मौके पर सेक्टर-39 थाने की पुलिस के साथ मलोया थाना प्रभारी जसबीर सिंह भी पहुंचे। ऑपरेशन सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
[ad_2]
चंडीगढ़ में फायरिंग करने वाले 3 गिरफ्तार: एक पिस्टल बरामद, दोनों पक्षों की पुरानी रंजिश, आपराधिक मामलों में जा चुके जेल – Chandigarh News