[ad_1]
रिटायर हेड कांस्टेबल जगजीत सिंह।
चंडीगढ़ पुलिस विभाग में सामान की खरीद को लेकर करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। यह आरोप लगाते हुए चंडीगढ़ पुलिस से ही रिटायर हेड कांस्टेबल जगजीत सिंह ने इसकी शिकायत दिल्ली सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (सीवीसी) को दी है, जिसके बाद इसकी जांच के लिए इसे चंडीगढ़
.
रिटायर हेड कांस्टेबल जगजीत सिंह।
शिकायत में कई बड़े अधिकारियों के नाम
जो शिकायत जगजीत सिंह ने दिल्ली सीवीसी को भेजी है, उसमें पुलिस के कई बड़े अधिकारियों पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में जगजीत सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग के पूर्व दो आईपीएस अधिकारी और दानिप्स कैडर के तीन पूर्व डीएसपी ने फर्जी बिल बनाकर करोड़ों रुपये हड़प लिए, टेंडर में गड़बड़ी की और सबूत मिटाए।
जगजीत सिंह ने शिकायत में जांच करने के बाद सख्त कार्रवाई की मांग की है।
CBI को भी दी थी शिकायत
शिकायत में आरोप लगाया गया कि इस मामले की शिकायत सीबीआई को भी दी गई थी और उसमें पूरे सबूत भी थे, लेकिन इसके बावजूद सीबीआई की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जगजीत ने बताया कि सीबीआई ने इस घोटाले की जांच खुद करने के बजाय इसे चंडीगढ़ चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीवीओ) को सौंप दिया। वहीं, सीवीओ और सीबीआई ने अब तक उनसे कोई पूछताछ नहीं की है।
सितंबर 2024 में रिटायर हुए थे जगजीत सिंह
जगजीत सिंह सितंबर 2024 में पुलिस विभाग से हेड कांस्टेबल पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने विभाग में रहते हुए ही इस घोटाले का खुलासा किया था।
[ad_2]
चंडीगढ़ में फर्जी बिल बनाकर करोड़ों की हेराफेरी: रिटायर हेड कांस्टेबल ने दी दिल्ली CVC को शिकायत,सीवीओ को भेजी जांच के लिए – Chandigarh News