[ad_1]
सुरिंदर सिंह पंप पर आरोप लगाता हुआ।
चंडीगढ़ सेक्टर-46 स्थित एक पेट्रोल पंप जिसकी एक मशीन 2 अक्तूबर को सील की गई थी, उस पंप पर एक बार फिर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। ये आरोप लगाए हैं सेक्टर-50 के रहने वाले बुजुर्ग सुरिंदर सिंह ने। उन्होंने कहा कि गाड़ी में उन्होंने 15 लीटर पेट्रोल डलवाया,
.
सुरिंदर सिंह अपनी बात बताते हुए।
टैक्सी वाले नहीं आते
चंडीगढ़ ऑटो यूनियन के प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि उनके यूनियन के ऑटो वाले और टैक्सी वाले इस पंप से पेट्रोल नहीं डलवाते हैं, वो दूसरे पंप पर जाते हैं क्योंकि ये गड़बड़ी करते हैं। अगर इसका कोई विरोध करता है तो कर्मचारी बदतमीजी करते हैं।

अनिल कुमार।
2 अक्टूबर को एक मशीन सील
सेक्टर-45 निवासी शादाब राठी 2 अक्तूबर को तेल डलवाने के लिए सेक्टर-49 के पेट्रोल पंप पर गया था। राठी का कहना है कि वह अपने वाहन में 1500 रुपए का पेट्रोल डलवाने गया था, लेकिन पंप कर्मचारी ने बताया कि गलती से 2500 रुपए का पेट्रोल भर दिया गया है। इस पर राठी ने कहा कि कोई बात नहीं, वह 2500 रुपए का भुगतान कर देगा।
बस मशीन से निकली रीडिंग और बिल दे दिया जाए। लेकिन जब कर्मचारी बिल लेकर आया तो उसमें सिर्फ 2200 रुपए का ही पेट्रोल दिखाया गया। इस पर राठी ने विरोध जताते हुए कहा कि जब पेट्रोल 2500 रुपए का डाला गया है तो बिल 2200 रुपए का क्यों दिया जा रहा है।

हंगामा होता देख पहुंचे लोग।
इसलिए सील कर दिया गया पंप
मामला बढ़ने पर उसने पंप मैनेजर को बुलाकर पूरी बात बताई, लेकिन आरोप है कि मैनेजर ने भी उसकी कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद राठी ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर पुलिस पहुंची और लिखित शिकायत ली।
वहीं, शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना प्रशासन को भी दी। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ पेट्रोल की एक मशीन सील करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा और जिस मशीन से गड़बड़ी हुई थी, उसे सील कर दिया गया।
[ad_2]
चंडीगढ़ में पेट्रोल पंप पर फिर हंगामा: बुजुर्ग का आरोप: कम तेल डाल बताया ज्यादा, पहले एक मशीन सील, ₹2500 का पेट्रोल डलवाया, बिल 2200 – Chandigarh News
