{“_id”:”67645410586aa046aa0513db”,”slug”:”threat-to-bomb-punjab-police-headquarters-in-chandigarh-and-mohali-2024-12-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bomb Threat: पंजाब पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ाई, एजेंसियां अलर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंजाब पुलिस मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के थाने-चौकियों में एक के बाद एक बम धमाकों के बाद अब मोहाली और चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित पंजाब पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसकी सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट हो गई है। वीरवार सुबह यूटी पुलिस ने मुख्यालय में पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। मुख्यालय के आगे व पीछे दोनों तरफ पुलिस की कई गाड़ियों को तैनात कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। मुख्यालय में एंट्री को लेकर पंजाब पुलिस ने पहले से अधिक चेकिंग बढ़ा दी है। बाहरी लोगों को एंट्री नहीं दी जा रही है।
Trending Videos
पंजाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार थाने-चौकियों में बम फेंके जाने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब पंजाब पुलिस को मोहाली और चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पंजाब ने इस इनपुट को चंडीगढ़ पुलिस के साथ शेयर किया। वीरवार सुबह मुख्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मुख्यालय के गेट के सामने दो गाड़ियों के अलावा पिछले गेट पर भी यूटी पुलिस की कवच व एक अन्य गाड़ी को तैनात कर दिया गया है। पिछले गेट से किसी भी अज्ञात व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जा रही है। इस दौरान पुलिस ने आसपास चेकिंग अभियान भी चलाया लेकिन पंजाब व यूटी पुलिस इस मामले को छिपाने के प्रयास में जुट गई है। पुलिस ने इसे रूटीन चेकिंग बताया। इस धमकी के बाद पुलिस ही नहीं अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हैं। हर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
क्या बोली एसएसपी
चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि पंजाब पुलिस मुख्यालय में रूटीन चेकिंग करवाई गई थी, लेकिन हमारे पास धमकी को लेकर कोई भी शिकायत नहीं आई है। वहां पहले से ही सिक्योरिटी के लिए पुलिस बल तैनात है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में पुलिस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी: हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ाई, एजेंसियां अलर्ट, पंजाब में हो रहे बम धमाके